ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने खुद को किया कमरे में बंद, प्रशासन ने किया लापता होने का मामला दर्ज - जोधपुर में कोरोना

जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक कोरोना मरीज के भागने की सूचना पर प्रशासन ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया. काफी तलाशी के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की तलाशी ली. जिस पर युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे में मिला. युवक ने पॉजिटिव आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

Jodhpur Corona News, Corona Positive in Jodhpur
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने खुद को किया कमरे में बंद
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:00 AM IST

जोधपुर. जिले के कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 14 में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कुड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार रात एक 40 वर्षीय युवक जिसकी रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई है, वह क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया है.

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने खुद को किया कमरे में बंद

सूचना मिलते ही पुलिस मेडिकल टीम ने आसपास के इलाकों में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रविवार शाम तक युवक नहीं मिला. कुड़ी थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया. युवक की लंबे समय तलाशी के बाद जब युवक नहीं मिला तो पुलिस और मेडिकल टीम वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची.

पढ़ें- भरतपुर: 08 कमरों में रोके गए 382 प्रवासी मजदूर, ग्रामीणों को सता रहा संक्रमित होने का डर

पुलिस और मेडिकल टीम क्वॉरेंटाइन सेंटर के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. साथ ही पुलिस और मेडिकल टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की तलाशी ली. जिस कमरे में युवक रुका हुआ था, उसकी भी पुलिस तलाशी लेने पहुंची. पुलिस जब उस युवक के कमरे में पहुंची तो पता लगा कि कमरा अंदर से बंद है और युवक की पत्नी से बात करने पर पता लगा कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है.

पढ़ें- चूरू प्रदेश का सबसे गर्म शहर, पारा 45.4 डिग्री पहुंचा

जिस पर पुलिस और मेडिकल टीम ने कमरे को खोला और युवक को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक मानसिक रोगी भी है. उसने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मानसिक तनाव के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया था. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से बोरानाड़ा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जोधपुर. जिले के कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 14 में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कुड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार रात एक 40 वर्षीय युवक जिसकी रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई है, वह क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया है.

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने खुद को किया कमरे में बंद

सूचना मिलते ही पुलिस मेडिकल टीम ने आसपास के इलाकों में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रविवार शाम तक युवक नहीं मिला. कुड़ी थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया. युवक की लंबे समय तलाशी के बाद जब युवक नहीं मिला तो पुलिस और मेडिकल टीम वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची.

पढ़ें- भरतपुर: 08 कमरों में रोके गए 382 प्रवासी मजदूर, ग्रामीणों को सता रहा संक्रमित होने का डर

पुलिस और मेडिकल टीम क्वॉरेंटाइन सेंटर के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. साथ ही पुलिस और मेडिकल टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की तलाशी ली. जिस कमरे में युवक रुका हुआ था, उसकी भी पुलिस तलाशी लेने पहुंची. पुलिस जब उस युवक के कमरे में पहुंची तो पता लगा कि कमरा अंदर से बंद है और युवक की पत्नी से बात करने पर पता लगा कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है.

पढ़ें- चूरू प्रदेश का सबसे गर्म शहर, पारा 45.4 डिग्री पहुंचा

जिस पर पुलिस और मेडिकल टीम ने कमरे को खोला और युवक को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक मानसिक रोगी भी है. उसने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मानसिक तनाव के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया था. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से बोरानाड़ा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.