ETV Bharat / city

रॉन्ग नंबर पर फंसा फौजी, महिला ने ब्लैकमेल कर हड़पे तीन लाख रुपये - woman blackmail

फेक कॉल पर बातें करना महंगा पड़ सकता है. जयपुर में तैनात एक फौजी की फेक कॉल पर महिला से दोस्ती हो गई. बाद में महिला ने उसे झांसे में लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और फिर फलौदी बुलाकर तीन लाख रुपये हड़प लिए.

रॉंग नंबर कॉल , फौजी को ब्लैकमेल , तीन लाख हड़पे,wrong number call,  blackmail the soldier,  grab three lakhs
फौजी से तीन लाख ऐंठे
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:36 PM IST

जोधपुर. मोबाइल पर फेक कॉल पर दोस्ती करना एक फौजी को भारी पड़ गया. महिला ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उससे तीन लाख रुपये हड़प लिए. महिला व फौजी के ​बीच संपर्क रॉन्ग नंबर लगने से हुआ. इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल के माध्यम से ही फौजी को अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी और फिर तीन लाख रुपये लेकर सात दिन बाद जयपुर से लोहावट क्षेत्र में बुलाया, फिर साथियों संग मिलकर रुपए छीनकर भाग निकले.

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान के अनुसार मूलत गुजरात निवासी फौजी जो कि जयपुर में पदस्थापित है, उसके और महिला के बीच 28 जून को ही संपर्क स्थापित हुआ था. फौजी ने बताया कि रॉन्ग नंबर आया था जिसपर महिला से बात हुई थी. इसके बाद अक्सर दोनों मोबाइल पर बात करने लगे. इस दौरान वीडियो कॉल भी हुआ.

पढ़ें- नशे के कारोबार में लेडी गैंग की बेबी और लूसी गिरफ्तार, 93 साल की तुलसी भी चढ़ चुकी है पुलिस के हत्थे

संभवत इस दौरान फौजी के कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए गए जिसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने 4 जुलाई को फौजी को तीन लाख रुपये लेकर फलोदी बुलाया. उसके बाद वहां से उसे लोहावट क्षेत्र लेकर आए. जहां महिला का साथ आए युवकों ने उसके साथ मारपीट की और तीन लाख रुपए छीन लिए.

थानाधिकारी के अनुसार महिला कौन है, इसका अभी पता नहीं चला है. फोजी ने उसका नाम नीमा बताया है. उसके कॉल रिकॉर्ड से पूरी जानकारी सामने आएगी. फिलहाल फोजी की जानकारी पर गंगाराम पुत्र नारायण राम के निवासी जाटावास के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

जोधपुर. मोबाइल पर फेक कॉल पर दोस्ती करना एक फौजी को भारी पड़ गया. महिला ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उससे तीन लाख रुपये हड़प लिए. महिला व फौजी के ​बीच संपर्क रॉन्ग नंबर लगने से हुआ. इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल के माध्यम से ही फौजी को अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी और फिर तीन लाख रुपये लेकर सात दिन बाद जयपुर से लोहावट क्षेत्र में बुलाया, फिर साथियों संग मिलकर रुपए छीनकर भाग निकले.

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान के अनुसार मूलत गुजरात निवासी फौजी जो कि जयपुर में पदस्थापित है, उसके और महिला के बीच 28 जून को ही संपर्क स्थापित हुआ था. फौजी ने बताया कि रॉन्ग नंबर आया था जिसपर महिला से बात हुई थी. इसके बाद अक्सर दोनों मोबाइल पर बात करने लगे. इस दौरान वीडियो कॉल भी हुआ.

पढ़ें- नशे के कारोबार में लेडी गैंग की बेबी और लूसी गिरफ्तार, 93 साल की तुलसी भी चढ़ चुकी है पुलिस के हत्थे

संभवत इस दौरान फौजी के कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए गए जिसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने 4 जुलाई को फौजी को तीन लाख रुपये लेकर फलोदी बुलाया. उसके बाद वहां से उसे लोहावट क्षेत्र लेकर आए. जहां महिला का साथ आए युवकों ने उसके साथ मारपीट की और तीन लाख रुपए छीन लिए.

थानाधिकारी के अनुसार महिला कौन है, इसका अभी पता नहीं चला है. फोजी ने उसका नाम नीमा बताया है. उसके कॉल रिकॉर्ड से पूरी जानकारी सामने आएगी. फिलहाल फोजी की जानकारी पर गंगाराम पुत्र नारायण राम के निवासी जाटावास के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.