जोधपुर. शहर में रविवार शाम एक व्यापारी के साथ लूट की घटना हो गई. यहां कृषि उपज मंडी मंडी से रविवार शाम को एक व्यापारी मंडी में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान लुटेरे ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी अपनी दुकान से बैग में करीब 70 हजार रुपए और बिल बुक आदि सामान लेकर रवाना हुए थे. एक अज्ञात बाइक सवार युवक उनके हाथ पर झपट्टा मारकर उनका बैग छीनकर भाग गया. व्यापारी के साथ हुई इस वारदात की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी से घटना की पूरी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : जोधपुर में ऑनलाइन कैसीनो पर पुलिस का शिंकजा, 1 लाख 40 हजार के साथ 11 लोग गिरफ्तार
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह दुकान बंद करके अपने बेटे के साथ गाड़ी के पीछे बैठकर घर की तरफ आ रहे थे और उनके हाथ में रुपयों से भरा बैग था. जिसमें 70 हजार रुपए और कुछ दस्तावेज थे. उनके घर पहुंचने से पहले बाइक सवार बदमाश ने उनके हाथ से बैग छीना और वहां से भाग गया. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने मौके पर शोर भी मचाया. लेकिन, लुटेरा वहां से भाग निकला. इस घटना की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद शहर में नाकाबंदी भी करवाई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश भी शुरू कर दी है.