भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा स्तर की किसानों और आम जन की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड मुख्यालय पर धरना शुरु हुआ. बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में यह धरना शुरू हुआ.
भोपालगढ़ विधानसभा स्तर पर किसानों पर बिजली विभाग की द्वेष पूर्ण कार्रवाई करने के साथ ही दो बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं होने को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया. दरअसल यह धरना किसानों को समय पर पूर्ण रूप से बिजली नहीं मिलने,विद्यार्थियों की पढ़ाई के समय बिजली की व्यवस्था नहीं होने, किसानों की विजिलेंस टीम की ओर से जबरदस्ती सीटें भरने, उन पर मुकदमा दर्ज करने, भोपालगढ़ क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं होने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ेंः जोधपुरः भोपालगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कार्य जोरों पर
इस दौरान विधायक पुखराज गर्ग अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे. अलग-अलग गांवों से आए हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से धरना प्रदर्शन को संबोधित करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है.