जोधपुर. शहर के महानगर जिला अदालत परिसर में गुरुवार को एक बंदी ने अदालत से भागने की कोशिश की. इस दौरान बंदी ने पुलिस को धक्का भी दिया, लेकिन दूसरे अदालत में मौजूद थाना प्रभारी और कांस्टेबल ने बंदी को धर दबोचा.
दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस एक बंदी को लेकर यहां पेशी के लिए आई थी. जहां, महानगर अदालत परिसर में बंदी को अदालत के बाहर खड़ा किया हुआ था. उस दौरान एमपी पुलिस के जवान वहीं थे, लेकिन बंदी ने मौका देख जवानों को धक्का दिया और उनके हाथ से हथकड़ी छुड़ाकर भागने लगा. इस दौरान उसी परिसर में अदालत में आए जोधपुर पुलिस के सूरसागर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने देखा तो तुरंत हरकत में आए.
पढ़ें: सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं
जिसपर वे अपने कांस्टेबल के साथ भागते बंदी को दबोच लिया. इस दौरान परिसर में हड़कंप मच गया, लेकिन तुरंत प्रदीप शर्मा ने पुलिस के जवान तैनात कर मध्य प्रदेश पुलिस को बंदी को हवाले किया. जिसके बाद उसकी पेशी करवाकर रवाना किया.
Rajasthan Budget 2021: जोधपुर संभाग को बजट में क्या मिला...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिले को कुछ न कुछ घोषणा का लाभ मिला है. हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से जोधपुर संभाग मुख्यालय होने से यहां मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की हैं. इसके अलावा पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए भी मुख्यमंत्री ने हर विभाग में कुछ ना कुछ घोषणा की हैं. हालांकि फोकस जोधपुर जिला मुख्यालय पर ही रहा. बजट में राजनीतिक रंग भी साफ देखने को मिला. पाली, सिरोही में भाजपा का अभी भी वर्चस्व बना हुआ है तो उनके खाते में बहुत कम घोषणाएं आई.