जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने कुंआरा होते हुए खुद को दो बेटियों का पिता बताकर उनकी सगाई करने के नाम पर कई लोगों को लाखों की चपत लगाई. हाल ही में उसने मतोड़ा थाना क्षेत्र के जोइंतरा निवासी व्यक्ति के दो बेटों से अपनी बेटियों की सगाई पक्की कर दी, लेकिन बाद में जब समधी को आरोपी की सच्चाई का पता चला तो उसने पहले तो उसे शराब पिलाई फिर (Vicious beaten up in Jodhpur) जमकर धुनाई की.
रात भर आरोपी को समधी ने रस्सी से बांध कर रखा. उसके सिर के आधे बाल भी काट दिए और फिर मुंह काला कर छोड़ दिया. घटना 18-19 मई की बताई जा रही है. लेकिन अभी तक मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है. बुधवार को अधेड़ की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस मामले में जानकारी जुटाकर संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेडापा क्षेत्र किंजरी गांव निवासी देवी सिंह कुंवारा है, लेकिन गांव से बाहर वह खुद को दो बेटियों व एक बेटे का पिता बताता है. इसकी आड़ में वह अपनी बेटियों की सगाई के नाम पर कई लोगों से रुपए ऐंठ चुका है. हाल ही में उसने दो बेटियां होने की बात बताकर मतोड़ा थाना क्षेत्र के जहूरसिंह नाम के व्यक्ति के बेटों से उनकी सगाई पक्की कर दी. समधी बनने के बाद उसने जहूर सिंह से भी कुछ राशि ले ली. सगाई होने की बात गांव में फैल गई.
बताया जा रहा है कि 18 मई को देवी सिंह व उसके समधी ने पार्टी की. उसके बाद वह अपने गांव के लिए निकल गया. बाद में जहूरसिंह को लोगों से उसके फर्जी होने का पता चला तो उसने खुद को अपमानित और ठगा सा महसूस किया. क्योंकि सगाई बात पूरे गांव में फैल गई थी. देवी सिंह को बीच रास्ते से वापस बुलाया और उसकी पिटाई की. हाथ बांध कर उसके सिर के आधे बाल काट दिए और मुंह काला कर दिया. वीडियो में देवी सिंह बार-बार हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. बाद में उसे छोड़ दिया गया.