ETV Bharat / city

Vicious Caught in Jodhpur: खुद को दो बेटियों का पिता बताकर करता था ठगी...भेद खुलने पर जमकर धुनाई, बाल काटकर किया मुंह काला - Jodhpur latest news

जोधपुर में खुद को दो बेटियों का पिता बताकर ठगी करने वाले अधेड़ की जमकर (Vicious beaten up in Jodhpur) धुनाई हुई. भेद खुलने पर आरोपी के बाल काटकर उसका मुंह काला कर छोड़ दिया गया.

Vicious Caught in Jodhpur
शातिर की धुनाई
author img

By

Published : May 25, 2022, 7:58 PM IST

Updated : May 25, 2022, 11:09 PM IST

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने कुंआरा होते हुए खुद को दो बेटियों का पिता बताकर उनकी सगाई करने के नाम पर कई लोगों को लाखों की चपत लगाई. हाल ही में उसने मतोड़ा थाना क्षेत्र के जोइंतरा निवासी व्यक्ति के दो बेटों से अपनी बेटियों की सगाई पक्की कर दी, लेकिन बाद में जब समधी को आरोपी की सच्चाई का पता चला तो उसने पहले तो उसे शराब पिलाई फिर (Vicious beaten up in Jodhpur) जमकर धुनाई की.

रात भर आरोपी को समधी ने रस्सी से बांध कर रखा.​ उसके सिर के आधे बाल भी काट दिए और फिर मुंह काला कर छोड़ दिया. घटना 18-19 मई की बताई जा रही है. लेकिन अभी तक मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है. बुधवार को अधेड़ की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस मामले में जानकारी जुटाकर संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शातिर की धुनाई

पढ़ें. Wife beating husband in Bhiwadi: पति को पत्नी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बेटे के सामने रोज करती थी पिटाई...देखिए Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेडापा क्षेत्र किंजरी गांव निवासी देवी सिंह कुंवारा है, लेकिन गांव से बाहर वह खुद को दो ​बेटियों व एक बेटे का पिता बताता है. इसकी आड़ में वह अपनी बेटियों की सगाई के नाम पर कई लोगों से रुपए ऐंठ चुका है. हाल ही में उसने दो बेटियां होने की बात बताकर मतोड़ा थाना क्षेत्र के जहूरसिंह नाम के व्यक्ति के बेटों से उनकी सगाई पक्की कर दी. समधी बनने के बाद उसने जहूर सिंह से भी कुछ राशि ले ली. सगाई होने की बात गांव में फैल गई.

बताया जा रहा है कि 18 मई को देवी सिंह व उसके समधी ने पार्टी की. उसके बाद वह अपने गांव के लिए निकल गया. बाद में जहूरसिंह को लोगों से उसके फर्जी होने का पता चला तो उसने खुद को अपमानित और ठगा सा महसूस किया. क्योंकि सगाई बात पूरे गांव में फैल गई थी. देवी सिंह को बीच रास्ते से वापस बुलाया और उसकी पिटाई की. हाथ बांध कर उसके सिर के आधे बाल काट दिए और मुंह काला कर दिया. वीडियो में देवी सिंह बार-बार हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

जोधपुर. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने कुंआरा होते हुए खुद को दो बेटियों का पिता बताकर उनकी सगाई करने के नाम पर कई लोगों को लाखों की चपत लगाई. हाल ही में उसने मतोड़ा थाना क्षेत्र के जोइंतरा निवासी व्यक्ति के दो बेटों से अपनी बेटियों की सगाई पक्की कर दी, लेकिन बाद में जब समधी को आरोपी की सच्चाई का पता चला तो उसने पहले तो उसे शराब पिलाई फिर (Vicious beaten up in Jodhpur) जमकर धुनाई की.

रात भर आरोपी को समधी ने रस्सी से बांध कर रखा.​ उसके सिर के आधे बाल भी काट दिए और फिर मुंह काला कर छोड़ दिया. घटना 18-19 मई की बताई जा रही है. लेकिन अभी तक मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है. बुधवार को अधेड़ की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस मामले में जानकारी जुटाकर संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शातिर की धुनाई

पढ़ें. Wife beating husband in Bhiwadi: पति को पत्नी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बेटे के सामने रोज करती थी पिटाई...देखिए Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेडापा क्षेत्र किंजरी गांव निवासी देवी सिंह कुंवारा है, लेकिन गांव से बाहर वह खुद को दो ​बेटियों व एक बेटे का पिता बताता है. इसकी आड़ में वह अपनी बेटियों की सगाई के नाम पर कई लोगों से रुपए ऐंठ चुका है. हाल ही में उसने दो बेटियां होने की बात बताकर मतोड़ा थाना क्षेत्र के जहूरसिंह नाम के व्यक्ति के बेटों से उनकी सगाई पक्की कर दी. समधी बनने के बाद उसने जहूर सिंह से भी कुछ राशि ले ली. सगाई होने की बात गांव में फैल गई.

बताया जा रहा है कि 18 मई को देवी सिंह व उसके समधी ने पार्टी की. उसके बाद वह अपने गांव के लिए निकल गया. बाद में जहूरसिंह को लोगों से उसके फर्जी होने का पता चला तो उसने खुद को अपमानित और ठगा सा महसूस किया. क्योंकि सगाई बात पूरे गांव में फैल गई थी. देवी सिंह को बीच रास्ते से वापस बुलाया और उसकी पिटाई की. हाथ बांध कर उसके सिर के आधे बाल काट दिए और मुंह काला कर दिया. वीडियो में देवी सिंह बार-बार हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

Last Updated : May 25, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.