ETV Bharat / city

कोरोना को हराने के लिए जोधपुर के मोगड़ा गांव के लोग बने आत्मनिर्भर, 'वॉरियर 25' के दम पर जीत रहे कोरोना से जंग - ग्रामीणों की सजगता

जोधपुर के मोगड़ा ग्राम पंचायत में जब कोरोना ने पांव पसारना शुरू किया तब कई लोगों की जान चली गई. जिसके बाद गांव वालो ने खुद ही आत्मनिर्भर होकर ग्रामपंचायत में लॉकडाउन लगवाने का फैसला लिया साथ ही गांव में युवाओं की एक टीम बनाई जो हर आने-जाने वाले की चेकिंग और सैनिटाइजिंग करती है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
जोधपुर के मोगड़ा गांव के लोग बने आत्मनिर्भर
author img

By

Published : May 24, 2021, 2:34 PM IST

जोधपुर. खुद में अनुशासन हो तो जीवन में किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है जोधपुर के मोगड़ा ग्राम पंचायत के लोगों ने. इस गांव में कोरोना की जंग लगभग जीत ही ली है, लेकिन यह संभव होना इतना आसान नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बहुत तेजी से फैला.

जोधपुर के मोगड़ा गांव के लोग बने आत्मनिर्भर

पढ़ेंः Special: सवारी को तरस रहे ऑटो चालकों की दर्द-ए-दास्तां सुनिए....

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जब संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़ रहा था तो उस समय जोधपुर के मोगड़ा ग्राम पंचायत जिसमे 4 गांव मोगड़ा कल्ला, मोगड़ा खुर्द, शेखा नाडा और श्री राजस्व नगर भी दूसरी लहर से अछूता नहीं रहा. इस 15 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में जब संक्रमण फैला तो 10 दिनों में ही 8 मृत्यु हो गई. जिसमे एक ही दिन में 3 मृत्यु हो गई. इसके चलते गांव में डर का माहौल बन गया. लगभग हर परिवार के किसी ना किसी सदस्य को बुखार, सर्दी, जुखाम जैसी बीमारियों ने घेर लिया.

जब कोरोना संक्रमण गांव में बढ़ा तो चिकित्सा की प्राथमिक सुविधा का अभाव भी ग्रामीणों को महसूस होने लगा. मोगड़ा ग्राम पंचायत के 4 गांव के बीच सिर्फ एक स्वास्थ्यय केंद्र हैं. जिसमें एक एएनएम नियुक्त है. उसकी भी फील्ड में ड्यूटी होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकतर समय ताला लगा रहता है. पूर्ण रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच के लिए तक दूसरे ग्राम पंचायत के गांव सालावास जो कि 10 किलोमीटर दूर है जाना पड़ता है. 15 हजार की आबाादी वाले इस गांव में ना तो बेड की व्यवस्था है ना ऑक्सीजन ना ही एंबुलेंस.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर कर रही सर्वे

ऐसे में जब कोरोना संक्रमण से लोग गंभीर रूप से ग्रसित होने लगे और ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो यह सुविधा जुटाने में ग्रामीण नाकामयाब रहे. गांव के सरपंच का कहना है की हमने 1 लाख रुपए तक देकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का प्रयास किया पर हम ऑक्सीजन का एक सिलेंडर भी नहीं जुटा पाए. इस कारण गांव के कई युवाओं को भी हमने खो दिया. इस गांव को जोधपुर का मुख्य विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत गोद भी ले रखा है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
निशुल्क काढ़े का किया जा रहा वितरण

ग्रामीणों की माने तो इस स्कीम में विकास कार्यों के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ गांव में पौधारोपण ही हुआ है. ऐसे में मजबूर होकर ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर बनने की राह पकड़ी. जो कार्य और सुविधाएं सरकार प्रशासन को करनी चाहिए थी वे हम खुद जुटाने में लग गए, लेकिन इस आत्मनिर्भर के अनूठे प्रयोग ने मिशाल कायम कर दी है. आज गांव के सरपंच और ग्रामीणों के प्रयास से यह ग्राम पंचायत कोरो ना को हराने में कामयाब रहा है. पिछले 10 दिनों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है. यह सब संभव हो पाया इस ग्राम पंचायत के सरपंच और युवा साथियों कड़ी मेहनत और जन सहयोग से. ग्रामीणों को सरकारी अमले में सिर्फ ग्रामीण विकास अधिकारी आशा सहयोगिनी का ही सहयोग मिला है.

पढ़ेंः Special: कोरोना से रेलवे वेंडर्स की आर्थिक 'सेहत' खराब, जानिए वजह...

गांव वालो का स्व लॉकडाउन:

भयावह स्तिथि को देखते हुए गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने पहल की ओर आगे आए , पंचायत स्तर पर बैठक ली और पूरे ग्रामपंचायत में लॉकडाउन लगवाने का फैसला लिया. यह फैसला उन्होंने 10 मई को लिया और 11 मई को लॉकडाउन लगाया गया. इसमें मोगाड़ा ग्राम पंचायत (4 गांव) जो कि 12 से 15 किमी तक फैला है. पूरी तरह से सील किया गया. आने जाने का सिर्फ एक मार्ग ही रखा गया बाकी रास्तों पर बेरिकेडिंग और जहां बेरिकेटिंग नहीं हो सकती थी वहां जेसीबी से गड् खोद कर रास्ते बन्द किए गए.

बनाई ' वॉरियर 25' युवाओं की टीमः

गांव में युवाओं की एक टीम बनाई गई. जिसे वॉरियर 25 कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. जिनके आईडी भी बनाई गई. जिन्हे अलग-अलग 5 ग्रुपों में विभाजित किया गया. जो कि अलग-अलग शिफ्ट में गांव के एक मात्र प्रवेश द्वार पर अपनी ड्यूटी देते हैं हर आने जाने वाली की एंट्री रजिस्टर कि जाती है. टेंप्रेचर चैक किया जाता है और सैनीटाइज करवा कर ही गांव में प्रवेश दिया जाता है. गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर रखा है. बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही गांव के व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति दी जाती है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
लोग घरों में रहकर कर रहे लॉकडाउन का पालन

जारी किए ग्रामीण स्तर पर हेल्प लाइन नंबर

गांव के सरपंच के द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी कर रखे है और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. हेल्प लाइन नंबर में एक कंट्रोल रूम के नंबर है. सरपंच और स्वास्थ्य केंद्र के नंबर है. जो कि 24 घंटे अवेलेबल रहते हैं. ग्रामीणों को ना सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि किसी भी तरह की समस्या आने पर इस पर कॉल करते ही मदद पहुंचाई जाती है.

स्थापित किया वेलनेस सेंटरः

गांव के ही विद्यालय में ग्रामीणों ने एक वेलनेस सेंटर स्थापित किया है. जिसमें बेड कि व्यवस्था भी ग्रामीणों ने ही कि है. एक कंस्ट्रेटर मशीन भी अपने स्तर पर अरेंज की है. गांव से बड़ा अस्पताल दूर होने कारण इमरजेंसी कि स्थिति होने पर इस वेलनेस सेंटर पर ही मेडिकल सुविधाओं को जुटाई गई है. जिससे तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी जा सके. ग्रामीणों ने कंस्ट्रेटर मशीन तो जुटा ली पर गांव में डॉक्टर ना होने के कारण इसको ऑपरेट करने के लिए इन युवाओं को यू ट्यूब और टेलीफोनिक का ही सहारा है. जो कि एक बहुत बड़ा रिस्क है, लेकिन इसमें भी उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
कोविड केयर सेंटर बनाकर मरीजों को कर रहे भर्ती

घर घर पीला रहे है निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ाः

गांव के सरपंच के द्वारा आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के सहयोग से काढ़े का कैंप भी लगाया गया. उसके बाद हर तीसरे दिन साइकिल पर प्रत्येक घर - घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण निशुल्क किया जा रहा है ताकि इम्यूनिटी बढ़ाई जा सके.

अशासहयोगीनी की मदद से करवाया जा रहा है घर घर सर्वेः

ग्राम पंचायत द्वारा काम में आशा सहयोगिनी के सहयोग से हर घर सर्वे कराया गया. जिसमें आशा सहयोगिनी की तीन-तीन लोगों की 5 टीम बनाई गई. यह टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों के टेंपरेचर ऑक्सीजन मीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करती हैं. साथ ही पूछती हैं कि किसी को कोविड के लक्षण तो नहीं है या फिर किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है. ऐसा पाए जाने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाति है. आशा सहयोगिनी के द्वारा मेडिकल किट भी घर घर वितरित किए गए है. इन आशा सहयोगिनी की ओर से एक बार पूरे ग्राम पंचायत का सर्वे किया जा चुका है और दूसरी बार भी 80 प्रतिशत तक सर्वे पूरा हो चुका है. इस कार्य में ग्रामीणों ने ही संसाधन जुटाए.

पढ़ेंः Special : कोरोना ने रुलाया, तूफान ने किया तबाह...ETV Bharat पर कुछ यूं छलका किसानों का दर्द

सरपंच और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जुटाए पैसे और संसाधनः

जब इस लॉकडाउन का फैसला सरपंच के द्वारा लिया गया तो गांव में संसाधन और अन्य जरूरी सुविधा जुटाने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ी. ऐसे में गांव के सरपंच वागाराम पटेल ने अपने ना सिर्फ अपने 6 माह का वेतन दिया इसके साथ अपनी तरफ से 1 लाख से अधिक का अनुदान भी दिया. साथ ही गांव के भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया. इन सभी का सहयोग निरंतर रूप से जारी है. इसके साथ ही गंभीर मरीजों को पास के जोधपुर शहर के बड़े अस्पताल ले जाने के लिए भी ग्रामीणों को फिर से आत्मनिर्भर बनना पड़ा एक जुगाड़ एंबुलेंस भी तैयार की गई है. जो कि कार की अगली सीट पर बेड बिछा कर और ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर जैसी छोटी-बड़ी चीजों के साथ ही तैयार की गई है.

पिछले 8 दिन से एक भी नया मरीज नहींः

जिस गांव में मात्र 10 दिन के अंतराल में 8 मृत्यु हो गई थी और पॉजिटिव की संख्या सैकड़ों में थी वहां आज स्व अनुशासन और गांव के सरपंच के प्रयासों से इस ग्राम पंचायत में पिछले 9 दिनों में एक भी नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है. अंतिम मरीज 14 मई को मिला था. आज इस 15 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में सिर्फ 8 केस ही एक्टिव हैं जिसमें सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और जल्द अपना होम आइसोलेशन पूर्ण कर लेंगे.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
बाहर से आने वालो की करते हैं संपूर्ण चेकिंग

वैक्सीनेशन की कमी

जिस ग्राम पंचायत में चिकित्सा सुविधा भी नाम मात्र हो वैक्सीनेशन दूर की कौड़ी सा ही मालूम होती है. अगर पूरे ग्राम पंचायत की बात करें तो इतनी बड़ी आबादी में से मात्र 800 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है. उनमें से भी ज्यादातर लोगों को सिर्फ फर्स्ट डोज ही लग पाया है. ग्रामीणों की शिकायत है की वैक्सीनेशन लगाने के लिए 30 किलोमीटर दूर जोधपुर शहर जाना पड़ता है. अभी तक कई जगह पर एक बार भी वैक्सीनेशन का कैंप नहीं लगा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अभी नंबर ना आने की शिकायत है.

पढ़ेंः SPECIAL : भीलवाड़ा के दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार, हर साल कर रहे लाखों का रोजगार

जन सहयोग से जीत पाई संक्रमण परः

गांव के सरपंच वागा राम पटेल का कहना है कि अगर इसको कोरोना जैसी महामारी को हराना है तो जन सहयोग जरूरी है. बिना आमजन के सहयोग से सिर्फ सरकार के ऊपर सारी जिम्मेदारी छोड़कर इस जंग से नहीं जीता जा सकता. हर व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझना होगा और सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी और कुछ समय के लिए अनुशासित होकर जीवन जीना होगा हमने सिर्फ 12 दिन के अंतराल में ही कोरोना को मात देने में सफलता पाई है.

उनका कहना है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन खुलने के बाद भी हमारी योजना है इस तरह की व्यवस्था को आगे 10 से 15 दिन और चलाया जाए, लेकिन हमारी मांग है कि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगे लॉकडाउन लंबा रख ग्रामीणों की आजीविका को हम लंबे समय तक प्रभावित नहीं कर सकते है और लॉकडाउन खुलने के बाद अगर टीका नहीं लगता है तो संक्रमण पुनः फैलने की आशंका बनी रहेगी.

जोधपुर. खुद में अनुशासन हो तो जीवन में किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है जोधपुर के मोगड़ा ग्राम पंचायत के लोगों ने. इस गांव में कोरोना की जंग लगभग जीत ही ली है, लेकिन यह संभव होना इतना आसान नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बहुत तेजी से फैला.

जोधपुर के मोगड़ा गांव के लोग बने आत्मनिर्भर

पढ़ेंः Special: सवारी को तरस रहे ऑटो चालकों की दर्द-ए-दास्तां सुनिए....

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जब संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़ रहा था तो उस समय जोधपुर के मोगड़ा ग्राम पंचायत जिसमे 4 गांव मोगड़ा कल्ला, मोगड़ा खुर्द, शेखा नाडा और श्री राजस्व नगर भी दूसरी लहर से अछूता नहीं रहा. इस 15 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में जब संक्रमण फैला तो 10 दिनों में ही 8 मृत्यु हो गई. जिसमे एक ही दिन में 3 मृत्यु हो गई. इसके चलते गांव में डर का माहौल बन गया. लगभग हर परिवार के किसी ना किसी सदस्य को बुखार, सर्दी, जुखाम जैसी बीमारियों ने घेर लिया.

जब कोरोना संक्रमण गांव में बढ़ा तो चिकित्सा की प्राथमिक सुविधा का अभाव भी ग्रामीणों को महसूस होने लगा. मोगड़ा ग्राम पंचायत के 4 गांव के बीच सिर्फ एक स्वास्थ्यय केंद्र हैं. जिसमें एक एएनएम नियुक्त है. उसकी भी फील्ड में ड्यूटी होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकतर समय ताला लगा रहता है. पूर्ण रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच के लिए तक दूसरे ग्राम पंचायत के गांव सालावास जो कि 10 किलोमीटर दूर है जाना पड़ता है. 15 हजार की आबाादी वाले इस गांव में ना तो बेड की व्यवस्था है ना ऑक्सीजन ना ही एंबुलेंस.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर कर रही सर्वे

ऐसे में जब कोरोना संक्रमण से लोग गंभीर रूप से ग्रसित होने लगे और ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो यह सुविधा जुटाने में ग्रामीण नाकामयाब रहे. गांव के सरपंच का कहना है की हमने 1 लाख रुपए तक देकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का प्रयास किया पर हम ऑक्सीजन का एक सिलेंडर भी नहीं जुटा पाए. इस कारण गांव के कई युवाओं को भी हमने खो दिया. इस गांव को जोधपुर का मुख्य विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत गोद भी ले रखा है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
निशुल्क काढ़े का किया जा रहा वितरण

ग्रामीणों की माने तो इस स्कीम में विकास कार्यों के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ गांव में पौधारोपण ही हुआ है. ऐसे में मजबूर होकर ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर बनने की राह पकड़ी. जो कार्य और सुविधाएं सरकार प्रशासन को करनी चाहिए थी वे हम खुद जुटाने में लग गए, लेकिन इस आत्मनिर्भर के अनूठे प्रयोग ने मिशाल कायम कर दी है. आज गांव के सरपंच और ग्रामीणों के प्रयास से यह ग्राम पंचायत कोरो ना को हराने में कामयाब रहा है. पिछले 10 दिनों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है. यह सब संभव हो पाया इस ग्राम पंचायत के सरपंच और युवा साथियों कड़ी मेहनत और जन सहयोग से. ग्रामीणों को सरकारी अमले में सिर्फ ग्रामीण विकास अधिकारी आशा सहयोगिनी का ही सहयोग मिला है.

पढ़ेंः Special: कोरोना से रेलवे वेंडर्स की आर्थिक 'सेहत' खराब, जानिए वजह...

गांव वालो का स्व लॉकडाउन:

भयावह स्तिथि को देखते हुए गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने पहल की ओर आगे आए , पंचायत स्तर पर बैठक ली और पूरे ग्रामपंचायत में लॉकडाउन लगवाने का फैसला लिया. यह फैसला उन्होंने 10 मई को लिया और 11 मई को लॉकडाउन लगाया गया. इसमें मोगाड़ा ग्राम पंचायत (4 गांव) जो कि 12 से 15 किमी तक फैला है. पूरी तरह से सील किया गया. आने जाने का सिर्फ एक मार्ग ही रखा गया बाकी रास्तों पर बेरिकेडिंग और जहां बेरिकेटिंग नहीं हो सकती थी वहां जेसीबी से गड् खोद कर रास्ते बन्द किए गए.

बनाई ' वॉरियर 25' युवाओं की टीमः

गांव में युवाओं की एक टीम बनाई गई. जिसे वॉरियर 25 कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. जिनके आईडी भी बनाई गई. जिन्हे अलग-अलग 5 ग्रुपों में विभाजित किया गया. जो कि अलग-अलग शिफ्ट में गांव के एक मात्र प्रवेश द्वार पर अपनी ड्यूटी देते हैं हर आने जाने वाली की एंट्री रजिस्टर कि जाती है. टेंप्रेचर चैक किया जाता है और सैनीटाइज करवा कर ही गांव में प्रवेश दिया जाता है. गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर रखा है. बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही गांव के व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति दी जाती है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
लोग घरों में रहकर कर रहे लॉकडाउन का पालन

जारी किए ग्रामीण स्तर पर हेल्प लाइन नंबर

गांव के सरपंच के द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी कर रखे है और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. हेल्प लाइन नंबर में एक कंट्रोल रूम के नंबर है. सरपंच और स्वास्थ्य केंद्र के नंबर है. जो कि 24 घंटे अवेलेबल रहते हैं. ग्रामीणों को ना सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि किसी भी तरह की समस्या आने पर इस पर कॉल करते ही मदद पहुंचाई जाती है.

स्थापित किया वेलनेस सेंटरः

गांव के ही विद्यालय में ग्रामीणों ने एक वेलनेस सेंटर स्थापित किया है. जिसमें बेड कि व्यवस्था भी ग्रामीणों ने ही कि है. एक कंस्ट्रेटर मशीन भी अपने स्तर पर अरेंज की है. गांव से बड़ा अस्पताल दूर होने कारण इमरजेंसी कि स्थिति होने पर इस वेलनेस सेंटर पर ही मेडिकल सुविधाओं को जुटाई गई है. जिससे तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी जा सके. ग्रामीणों ने कंस्ट्रेटर मशीन तो जुटा ली पर गांव में डॉक्टर ना होने के कारण इसको ऑपरेट करने के लिए इन युवाओं को यू ट्यूब और टेलीफोनिक का ही सहारा है. जो कि एक बहुत बड़ा रिस्क है, लेकिन इसमें भी उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
कोविड केयर सेंटर बनाकर मरीजों को कर रहे भर्ती

घर घर पीला रहे है निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ाः

गांव के सरपंच के द्वारा आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के सहयोग से काढ़े का कैंप भी लगाया गया. उसके बाद हर तीसरे दिन साइकिल पर प्रत्येक घर - घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण निशुल्क किया जा रहा है ताकि इम्यूनिटी बढ़ाई जा सके.

अशासहयोगीनी की मदद से करवाया जा रहा है घर घर सर्वेः

ग्राम पंचायत द्वारा काम में आशा सहयोगिनी के सहयोग से हर घर सर्वे कराया गया. जिसमें आशा सहयोगिनी की तीन-तीन लोगों की 5 टीम बनाई गई. यह टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों के टेंपरेचर ऑक्सीजन मीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करती हैं. साथ ही पूछती हैं कि किसी को कोविड के लक्षण तो नहीं है या फिर किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है. ऐसा पाए जाने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाति है. आशा सहयोगिनी के द्वारा मेडिकल किट भी घर घर वितरित किए गए है. इन आशा सहयोगिनी की ओर से एक बार पूरे ग्राम पंचायत का सर्वे किया जा चुका है और दूसरी बार भी 80 प्रतिशत तक सर्वे पूरा हो चुका है. इस कार्य में ग्रामीणों ने ही संसाधन जुटाए.

पढ़ेंः Special : कोरोना ने रुलाया, तूफान ने किया तबाह...ETV Bharat पर कुछ यूं छलका किसानों का दर्द

सरपंच और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जुटाए पैसे और संसाधनः

जब इस लॉकडाउन का फैसला सरपंच के द्वारा लिया गया तो गांव में संसाधन और अन्य जरूरी सुविधा जुटाने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ी. ऐसे में गांव के सरपंच वागाराम पटेल ने अपने ना सिर्फ अपने 6 माह का वेतन दिया इसके साथ अपनी तरफ से 1 लाख से अधिक का अनुदान भी दिया. साथ ही गांव के भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया. इन सभी का सहयोग निरंतर रूप से जारी है. इसके साथ ही गंभीर मरीजों को पास के जोधपुर शहर के बड़े अस्पताल ले जाने के लिए भी ग्रामीणों को फिर से आत्मनिर्भर बनना पड़ा एक जुगाड़ एंबुलेंस भी तैयार की गई है. जो कि कार की अगली सीट पर बेड बिछा कर और ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर जैसी छोटी-बड़ी चीजों के साथ ही तैयार की गई है.

पिछले 8 दिन से एक भी नया मरीज नहींः

जिस गांव में मात्र 10 दिन के अंतराल में 8 मृत्यु हो गई थी और पॉजिटिव की संख्या सैकड़ों में थी वहां आज स्व अनुशासन और गांव के सरपंच के प्रयासों से इस ग्राम पंचायत में पिछले 9 दिनों में एक भी नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है. अंतिम मरीज 14 मई को मिला था. आज इस 15 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में सिर्फ 8 केस ही एक्टिव हैं जिसमें सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और जल्द अपना होम आइसोलेशन पूर्ण कर लेंगे.

jodhpur corona update, जोधपुर कोरोना अपडेट खबर
बाहर से आने वालो की करते हैं संपूर्ण चेकिंग

वैक्सीनेशन की कमी

जिस ग्राम पंचायत में चिकित्सा सुविधा भी नाम मात्र हो वैक्सीनेशन दूर की कौड़ी सा ही मालूम होती है. अगर पूरे ग्राम पंचायत की बात करें तो इतनी बड़ी आबादी में से मात्र 800 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है. उनमें से भी ज्यादातर लोगों को सिर्फ फर्स्ट डोज ही लग पाया है. ग्रामीणों की शिकायत है की वैक्सीनेशन लगाने के लिए 30 किलोमीटर दूर जोधपुर शहर जाना पड़ता है. अभी तक कई जगह पर एक बार भी वैक्सीनेशन का कैंप नहीं लगा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अभी नंबर ना आने की शिकायत है.

पढ़ेंः SPECIAL : भीलवाड़ा के दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार, हर साल कर रहे लाखों का रोजगार

जन सहयोग से जीत पाई संक्रमण परः

गांव के सरपंच वागा राम पटेल का कहना है कि अगर इसको कोरोना जैसी महामारी को हराना है तो जन सहयोग जरूरी है. बिना आमजन के सहयोग से सिर्फ सरकार के ऊपर सारी जिम्मेदारी छोड़कर इस जंग से नहीं जीता जा सकता. हर व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझना होगा और सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी और कुछ समय के लिए अनुशासित होकर जीवन जीना होगा हमने सिर्फ 12 दिन के अंतराल में ही कोरोना को मात देने में सफलता पाई है.

उनका कहना है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन खुलने के बाद भी हमारी योजना है इस तरह की व्यवस्था को आगे 10 से 15 दिन और चलाया जाए, लेकिन हमारी मांग है कि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगे लॉकडाउन लंबा रख ग्रामीणों की आजीविका को हम लंबे समय तक प्रभावित नहीं कर सकते है और लॉकडाउन खुलने के बाद अगर टीका नहीं लगता है तो संक्रमण पुनः फैलने की आशंका बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.