जोधपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण गत वर्ष मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से जोधपुर का बाजार करीब 10 महीने बाद सोमवार को देर रात तक खुला रहा. सोमवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश स्तर पर कोरोना की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया था कि प्रदेश के 13 शहर जहां रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था, उसे हटाया जाए. इसमें जोधपुर भी शामिल था.
मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही पुलिस ने अपनी शक्ति हटा ली. यही कारण था कि जोधपुर में सोमवार को कई बाजारों में रात 8:00 बजे बाद भी दुकानें खुली रही. मुख्यमंत्री की घोषणा का कोई लिखित आदेश नहीं आने से कई दुकानदार घर भी चले गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी सोमवार को बाजारों में चहल-पहल नजर आई.
ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से रात को बाजार बंद रहने से आर्थिक गतिविधियों को नुकसान हो रहा था. अब इससे बाजारों में रौनक लौटेगी और होटल रेस्टोरेंट का व्यापार भी चल पड़ेगा.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 213 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,394 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2750 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.