ETV Bharat / city

जोधपुर में हार्टलाइन पर होगा लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल - rajasthan latest hindi news

जोधपुर में गुरुवार को लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, नगर निगम जेडीए के पदाधिकारी और यातायात विशेषज्ञ बुधवार शाम को इस रूट पर निकले और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जोधपुर में लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल, Looping traffic system trial in jodhpur
जोधपुर में लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:21 PM IST

जोधपुर. बजट घोषणा के तहत शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम का गुरुवार को शहर की हार्ट लाइन रोड जालोरी गेट से नई सड़क तक पर ट्रायल किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, नगर निगम जेडीए के पदाधिकारी और यातायात विशेषज्ञ बुधवार शाम को इस रूट पर निकले और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जोधपुर में लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कल होने वाले ट्रायल के दौरान हम सभी वर्गों से फीडबैक लेंगे, जिससे इस में आने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके. वहीं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर के हेरिटेज को बचाते हुए और सरल गति से ट्रैफिक का संचालन हो, इसके लिए लुकिंग सिस्टम लागू करने के लिए कल ट्रायल किया जा रहा है.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

नई सड़क से जालौर गेट और ओलंपिक तिराहे तक एयरटेल सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक चलेगा. एलिवेटेड रोड बनने तक बिना रूके ट्रेफिक संचालन के लिए लूपिंग प्रणाली को उपयुक्त माना गया है. इसको लेकर अधिकारियों के साथ यात्रा विशेषज्ञ पहले प्रेजेंटेशन दे ही चुके हैं. सामान्यत लूपिंग प्रणाली में दो लेन में आवाजाही होती है. यानी की कोई वाहन क्रॉस नहीं होता है.

जोधपुर. बजट घोषणा के तहत शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम का गुरुवार को शहर की हार्ट लाइन रोड जालोरी गेट से नई सड़क तक पर ट्रायल किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, नगर निगम जेडीए के पदाधिकारी और यातायात विशेषज्ञ बुधवार शाम को इस रूट पर निकले और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जोधपुर में लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कल होने वाले ट्रायल के दौरान हम सभी वर्गों से फीडबैक लेंगे, जिससे इस में आने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके. वहीं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर के हेरिटेज को बचाते हुए और सरल गति से ट्रैफिक का संचालन हो, इसके लिए लुकिंग सिस्टम लागू करने के लिए कल ट्रायल किया जा रहा है.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

नई सड़क से जालौर गेट और ओलंपिक तिराहे तक एयरटेल सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक चलेगा. एलिवेटेड रोड बनने तक बिना रूके ट्रेफिक संचालन के लिए लूपिंग प्रणाली को उपयुक्त माना गया है. इसको लेकर अधिकारियों के साथ यात्रा विशेषज्ञ पहले प्रेजेंटेशन दे ही चुके हैं. सामान्यत लूपिंग प्रणाली में दो लेन में आवाजाही होती है. यानी की कोई वाहन क्रॉस नहीं होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.