जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग ने अपने ही पिता पर शराब पीकर मारपीट करने के अलावा गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. इससे परेशान होकर बालिका सोमवार को स्कूल से घर नहीं गई. देर रात तक स्कूल के अध्यापक उसे समझाते रहे वह नहीं मानी तो बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना दी गई. जिस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनपत गुर्जर स्कूल पहुंचे.
बाल कल्याण समिति की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार जनों के बीच नाबालिग से बयान लिए और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जांच करने के बाद नाबालिग को बालिका गृह भिजवा दिया है. जहां काउंसलिंग के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. सोमवार को लंबे समय के बाद कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुले थे. ऐसे में बालिका भी स्कूल पहुंच गई, लेकिन जब स्कूल बंद करने का समय आया तो नहीं गई तो स्कूल के अध्यापकों ने उससे पूछा क्यों नहीं जा रही हो. जिसपर उसने आपबीती उनको बताई.
पढ़ेंः जोधपुर की अदालत में अब 1 दिसंबर को पेश होंगे सलमान खान...
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनपत गुर्जर ने बताया कि यह सूचना मिली देर शाम तक एक नाबालिग अपने सरकारी स्कूल में ही है और पिता के भय के कारण अपने घर नहीं जाना चाहती. तब हमने उसके बयान लिए, जिसमें सामने आया है कि उसकी मां गांव में रहती है वह अपने पिता के साथ अकेले ही रहती है. पिता द्वारा शराब पीकर मारपीट करने और गलत हरकतें करता है, यह बात स्कूल की टीचर को जब बताई तो बाल कल्याण समिति को हमारी टीम स्कूल पहुंची. अध्यक्ष धनपत गुर्जर ने नाबालिग से पूरी जानकारी लेने के बाद परिवार जनों को बुलाया जहां से संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर नाबालिग को शास्त्री नगर पुलिस सुरक्षा के साथ बालिका गृह भिजवा दिया गया है.