ETV Bharat / city

जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन यूपी के लिए रवाना, 1400 यात्री पहुंचेंगे घर

जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर के मुख्य स्टेशन से रवाना हुई. इस ट्रेन में 1400 से ज्यादा यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया जाएंगे. बता दें कि अगले 2 दिनों में जोधपुर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचाएगी श्रमिकों को घर
author img

By

Published : May 13, 2020, 5:36 PM IST

जोधपुर. शहर के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर के मुख्य स्टेशन से रवाना हुई. इस ट्रेन में 1400 से ज्यादा यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया जाएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के श्रमिक भी हैं, जो बलिया से आगे दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे.

इस ट्रेन के लिए सरकार ने कोई किराया वसूल नहीं किया है. अलबत्ता सभी यात्रियों को खाने पीने का सामान भी उपलब्ध करवाया है. यात्रियों ने बताया कि बहुत परेशानी हो रही थी, रुपए पैसे सब खत्म हो चुके थे. मकान मालिक भी घर खाली करवाने का तकाजा करने लगे थे. सेक्टर बंद होने से काम भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में सही समय पर घर पहुंच जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचाएगी श्रमिकों को घर

प्रवासी व्यवस्था की नोडल अधिकारी वंदना सिंघवी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र संगरिया में ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके बाद उन्हें रोडवेज की बस से रेलवे स्टेशन लाया गया और यहां सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी को कोच में बैठाया गया है. इस दौरान खाने के पैकेट के साथ पीने का पानी सभी को उपलब्ध करवाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ें- 119 में से 114 मरीजों ने जीती जंग, ICMR भरतपुर मॉडल को करेगी देश में रिप्रेजेंट

जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में मजदूर काम करने के लिए आते हैं. इनमें कुछ मजदूर पहले जा चुके हैं. इसके बावजूद जो यहां फंसे हुए थे उनको निकालने के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई है. अगले 2 दिनों में जोधपुर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए पहले से ही श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

जोधपुर. शहर के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जोधपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर के मुख्य स्टेशन से रवाना हुई. इस ट्रेन में 1400 से ज्यादा यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया जाएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के श्रमिक भी हैं, जो बलिया से आगे दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे.

इस ट्रेन के लिए सरकार ने कोई किराया वसूल नहीं किया है. अलबत्ता सभी यात्रियों को खाने पीने का सामान भी उपलब्ध करवाया है. यात्रियों ने बताया कि बहुत परेशानी हो रही थी, रुपए पैसे सब खत्म हो चुके थे. मकान मालिक भी घर खाली करवाने का तकाजा करने लगे थे. सेक्टर बंद होने से काम भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में सही समय पर घर पहुंच जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचाएगी श्रमिकों को घर

प्रवासी व्यवस्था की नोडल अधिकारी वंदना सिंघवी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र संगरिया में ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके बाद उन्हें रोडवेज की बस से रेलवे स्टेशन लाया गया और यहां सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी को कोच में बैठाया गया है. इस दौरान खाने के पैकेट के साथ पीने का पानी सभी को उपलब्ध करवाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ें- 119 में से 114 मरीजों ने जीती जंग, ICMR भरतपुर मॉडल को करेगी देश में रिप्रेजेंट

जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में मजदूर काम करने के लिए आते हैं. इनमें कुछ मजदूर पहले जा चुके हैं. इसके बावजूद जो यहां फंसे हुए थे उनको निकालने के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई है. अगले 2 दिनों में जोधपुर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए पहले से ही श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.