जोधपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और जोधपुर चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हल्ला बोला. देवनानी ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवाए जा रहे हैं, वह साफ दर्शाता है कि पुत्र मोह में सब कुछ हो रहा है.
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले पार्टी में दो ध्रुव थे, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेकिन अब एक और खींचतान शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के साथ जिस तरीके से धक्का-मुक्की की गई है, यह दर्शाता है कि पार्टी में अंतर्कलह है और इसका नुकसान पूरे प्रदेश की जनता और शासन को उठाना पड़ रहा है. वहीं, देवनानी ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से गत दिनों तबादले किए गए हैं, वह ज्यादातर राजनीतिक व्यवस्था के कारण किए गए हैं.
पढ़ें- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ. कलाम की जयंती पर प्रतिभाओं का करेगा सम्मान, मुख्तार अब्बास नकवी भी आएंगे
उन्होंने कहा कि तबादला का सर्वाधिक नुकसान शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है. तबादला करने वालों ने किसी तरह के निर्देश भी नहीं दिए हैं. देवनानी ने कहा कि जिस शिक्षक को एक दिन बाद सेवानिवृत्त होना है उसका भी तबादला कर दिया गया है, जो दर्शाता है कि शिक्षा विभाग में सब कुछ सही नहीं है. वासुदेव देवनानी ने कहा कि तबादलों के विरोध में जगह-जगह स्कूलों की तालाबंदी हो रही है, विद्यार्थियों को सड़कों पर आना पड़ रहा है.
देवनानी ने आरोप लगाया कि नीति आयोग ने भी वर्ष 2017 के सर्वे के बाद राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर रखा है, लेकिन 10 महीने में प्रदेश में लगातार शिक्षा का ढर्रा गिर रहा है. देवनानी ने भाजपा की ओर से गांधी जी की जयंती मनाने पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को गांधी जी से प्रेम था तो गांधीजी का कहा हुआ मानते और कांग्रेस को खत्म कर देते. लेकिन कांग्रेस आज उनके नाम पर ही वोट मांगने का काम कर रही है.