ETV Bharat / city

टेंपो यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, टेंपो संचालित करने की मांगी अनुमति - टेंपो यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन में प्रदेश के सभी सार्वजनिक यातायात वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐसे में अनलॉक-1.0 के तहत राज्य सरकार ने कुछ रियायत दी थी, लेकिन जोधपुर में अभी भी सभी सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह से बंद हैं. जिसके चलते अब टेंपो चालक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Tempo Union submitted a memorandum tempo bus stop in Jodhpur, टेंपो यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
टेंपो यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:51 PM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से शहर में सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह से बंद हैं. 1 जून से अनलॉक होने के बाद भी यातायात संचालन को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में शहर के टेंपो चालक और उनके मालिक बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि 111 दिनों से टेंपो बंद हैं, ऐसे में परिवार चलाना अब मुश्किल हो गया है.

टेंपो यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर टेंपो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब सरकार ने ट्रेन, रोडवेज, प्राइवेट बसें और निजी वाहन को चलाने की अनुमति दे दी है, तो टेंपो चलाने की भी अनुमति दी जाए. टेंपो का संचालन सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.

पढ़ेंः विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

यूनियन के लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारी आर्थिक मदद भी की जाए. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शहरों में सार्वजनिक यातायात से जुड़े वाहनों के संचालन पर अभी रोक लगा रखी है, जिसमें सिटी बसें, बीआरटीएस और टेंपो शामिल हैं. इनमें 2 से अधिक यात्री एक साथ बैठकर सफर करते हैं. जोधपुर में करीब 500 सिटी बसें और 500 से अधिक टेंपो का संचालन प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर होता है.

जोधपुर. कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से शहर में सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह से बंद हैं. 1 जून से अनलॉक होने के बाद भी यातायात संचालन को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में शहर के टेंपो चालक और उनके मालिक बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि 111 दिनों से टेंपो बंद हैं, ऐसे में परिवार चलाना अब मुश्किल हो गया है.

टेंपो यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर टेंपो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि जब सरकार ने ट्रेन, रोडवेज, प्राइवेट बसें और निजी वाहन को चलाने की अनुमति दे दी है, तो टेंपो चलाने की भी अनुमति दी जाए. टेंपो का संचालन सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.

पढ़ेंः विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

यूनियन के लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारी आर्थिक मदद भी की जाए. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शहरों में सार्वजनिक यातायात से जुड़े वाहनों के संचालन पर अभी रोक लगा रखी है, जिसमें सिटी बसें, बीआरटीएस और टेंपो शामिल हैं. इनमें 2 से अधिक यात्री एक साथ बैठकर सफर करते हैं. जोधपुर में करीब 500 सिटी बसें और 500 से अधिक टेंपो का संचालन प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.