जोधपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम कोरोना पॉजिटिव आने वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देता है. ऐसे में शहर के अन्य इलाकों में अब लोग खुद ही अपनी गली मोहल्लों को संगठित करने लगे हैं.
बीते 2 दिनों में शहर में 2 ऐसे मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके चलते लोग अब सैनिटाइजेशन पर ध्यान देने लगे हैं. शहर के रातानाडा स्थित शिव मंदिर ट्रस्ट और मोहल्ला वासियों ने पहल करते हुए अपने क्षेत्र की गलियों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है.
इसके लिए एक ट्रैक्टर और प्रेशर मशीन किराए पर लेकर मोहल्ले के युवा और मंदिर ट्रस्ट के लोग गली-गली जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे हैं. इस पहल से मोहल्ले वासी भी खुश हैं और उनका समर्थन भी कर रहे हैं. इसी तरह शहर के कई युवा भी अपने सामर्थ्य के अनुसार घूम घूम कर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- बीकानेर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 3 थाना इलाकों में कर्फ्यू
गौरतलब है कि जोधपुर में बीते 2 दिनों में एक वृद्ध और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जो कई दिनों से अपने घर से बाहर भी नहीं गए हैं. ऐसे में लोगों को आशंका है कि कहीं कोरोना वायरस फैल नहीं जाए. इसके चलते अब सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया जाने लगा है.