जोधपुर. जोधपुर-बाड़मेर मार्ग पर बुधवार शाम को गैस टैंकर और कोयले से भरे ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई. जिसके बाद टैंकर और ट्रेलर में आग लग गई और ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया. टैंकर चालक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्सीडेंट धवा और गेलावास गांव के बीच हुआ है.
कैसे हुई भिड़ंत
पुलिस के अनुसार गैस टैंकर के सामने अचानक से एक कार आ गई. कार से हल्की टक्कर के बाद जैसे ही टैंकर चालक संभला सामने से तेज गति से कोयले से भरा ट्रेलर आ गया और दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. कार सवार इस हादसे से बच गए. टैंकर चालक को भी थोड़ी चोटें आई लेकिव वो सुरक्षित बाहर आ गया. लेकिन ट्रेलर का चालक भिड़ंत के बाद बाहर नहीं निकल सका और जलकर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: चूरू: नमाज पढ़ने जा रहे नाबालिग लड़के के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती
मृतक ट्रेलर चालक की पहचान बाड़मेर के धोरीमना क्षेत्र के सिणधरी गांव के रामाराम चौधरी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.