ETV Bharat / city

तेज रफ्तार SUV ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल - jodhpur news

जोधपुर जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

jodhpur news, SUV collides with auto in Jodhpur
तेज रफ्तार SUV ने ऑटो को मारी टक्कर,
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:08 AM IST

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा क्षेत्र के पांचबत्ती सर्किल पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही एसयूवी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी थ्री व्हीलर ऑटो पलट गया. ऑटो चालक के उछल कर बाहर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक का अस्पताल में उपचार जारी है.

jodhpur news, SUV collides with auto in Jodhpur
मौके पर लोगों की भीड़

पढ़ें- #HoneyTrap का मकड़जाल : राजस्थान में हनीट्रैप में फंस रहे लोग..धन भी जा रहा और इज्जत भी, देश तक का सौदा करने को तैयार

वहीं, जिस एसयूवी ने टक्कर मारी वह भी कुछ दूर जाकर रुकी. उसके आगे का भी हिस्सा टूट गया है. लेकिन लोगों के जुटने से पहले ही चालक गाड़ी लेकर भाग गया. थाने से कुछ कदम पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ऑटो हटा कर यातयात बहाल करवाया. साथ ही घायल ऑटो चालक को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, पुलिस एसयूवी चालक का पता कर रही है.

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा क्षेत्र के पांचबत्ती सर्किल पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही एसयूवी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी थ्री व्हीलर ऑटो पलट गया. ऑटो चालक के उछल कर बाहर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक का अस्पताल में उपचार जारी है.

jodhpur news, SUV collides with auto in Jodhpur
मौके पर लोगों की भीड़

पढ़ें- #HoneyTrap का मकड़जाल : राजस्थान में हनीट्रैप में फंस रहे लोग..धन भी जा रहा और इज्जत भी, देश तक का सौदा करने को तैयार

वहीं, जिस एसयूवी ने टक्कर मारी वह भी कुछ दूर जाकर रुकी. उसके आगे का भी हिस्सा टूट गया है. लेकिन लोगों के जुटने से पहले ही चालक गाड़ी लेकर भाग गया. थाने से कुछ कदम पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ऑटो हटा कर यातयात बहाल करवाया. साथ ही घायल ऑटो चालक को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, पुलिस एसयूवी चालक का पता कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.