जोधपुर. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहन एम शांतनगौदर का रविवार को गुडगांव के निजी अस्पताल में निधन हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही न्यायिक जगत में शोक की लहर छा गई.
![राजस्थान हिंदी न्यूज, Judge Mohan M Shantanagoudar passed away](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jdp-01-justice-mohan-m-s-av-rjc10204_25042021154825_2504f_1619345905_206.jpeg)
राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी करते हुए न्यायाधीश एम शांतनगौदर के निधन के चलते सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्य पीठ सहित प्रदेश की सभी अदालतो में अवकाश की घोषणा कर दी है.
पढ़ें- कोरोना इलाज के लिए हेल्प डेस्क : 0141-2225624 या 2225000 पर फोन करें...इलाज में मिलेगी मदद
न्यायाधीश एम शांतनगौदर के निधन के चलते 26 अप्रैल को राजस्थान की अदालतो में एक दिवसीय अवकाश रहेगा. न्यायाधीश एम शांतनगौदर को उच्च न्यायालय से 17 फरवरी, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था.