जोधपुर. शहर सहित अलग-अलग जगहों पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जहां पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे में जोधपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थान सरकार से अपील की है कि वह महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनने वाले जेडीए के कन्वेंशन सेंटर को यहां नहीं बनने दे, इससे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के वातावरण सहित छात्रों को आने वाले समय में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
छात्राओं का कहना है कि राजस्थान सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के सुपुर्द कर दिया है और जिस जमीन को जेडीए के हवाले किया है, उस जमीन पर काफी हरियाली है. वहां बड़े बड़े वृक्ष सहित पेड़ पौधे हैं और वहां जीव जंतुओं का भी वास है. ऐसे में उस जमीन पर जेडीए के कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद उन्हें हटाया जाएगा और पॉलिटेक्निक विद्यालय के वातावरण पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा.
छात्राओं का कहना है कि वर्तमान समय में उस जमीन पर हरियाली होने के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज का वातावरण काफी अच्छा है और आने वाले समय में उसे हटाकर वहां कन्वेंशन सेंटर बनाने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वातावरण पर भी प्रभाव पड़ेगा.
छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि छात्राओं की ओर से पिछले लंबे समय से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जेडीए के कन्वेंशन सेंटर न बनने को लेकर विरोध किया जा रहा है और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक भी लोग अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.