ETV Bharat / city

कचौड़ी के 10 रुपए न देने के चक्कर में छात्रों ने की दुकानदार की पिटाई, घटना CCTV में कैद - जोधपुर खबर

जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास हरिओम भोजनालय के दुकान मालिक से कुछ छात्रों ने कचौड़ी को लेकर मारपीट की है. मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

छात्रों ने दुकानदार को पीटा, Students beat shopkeeper
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:09 AM IST

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक मारपीट की घटना का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि तीन, चार लड़के एक आदमी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले छात्र जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के हैं.

जोधपुर में कचौड़ी के पैसे मांगने पर छात्रों ने दुकानमालिक को पीटा

असल में जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में भगत की कोठी नाम का एक रेलवे स्टेशन है. जिसके बाहर हरिओम भोजनालय और मोदी टी स्टाल नाम की एक दुकान है. दुकान में कचौड़ी खाने के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दो छात्र आए. दुकानदार से उन्होंने तीन कचौड़ी ऑर्डर की. बाद में उन्होंने दुकानदार को 20 रुपए यानि दो कचौड़ी के ही पैसे दिए.

पढ़ें. अहम फैसले : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर लगेगा 'मंत्री दरबार', सभी जिलों में खुलेंगे सेना भर्ती के निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर

दुकानदार ने छात्रों से 10 रुपए मांगे जिससे छात्र दुकानदार पर भड़क गए. छात्रों ने दुकानदार की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस दौरान उन्होंने दुकानदार के गले में पड़ी सोने की चेन भी लेकर भाग गए.

इस मामले में पीड़ित ने शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पीड़ित ने बताया कि बदमाश छात्रों ने उन्हें धमकी दी है कि मामले में सुलह कर लें. सुलह न करने पर बदमाशों ने बड़ी घटना की बात कही है.

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक मारपीट की घटना का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि तीन, चार लड़के एक आदमी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले छात्र जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के हैं.

जोधपुर में कचौड़ी के पैसे मांगने पर छात्रों ने दुकानमालिक को पीटा

असल में जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में भगत की कोठी नाम का एक रेलवे स्टेशन है. जिसके बाहर हरिओम भोजनालय और मोदी टी स्टाल नाम की एक दुकान है. दुकान में कचौड़ी खाने के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दो छात्र आए. दुकानदार से उन्होंने तीन कचौड़ी ऑर्डर की. बाद में उन्होंने दुकानदार को 20 रुपए यानि दो कचौड़ी के ही पैसे दिए.

पढ़ें. अहम फैसले : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर लगेगा 'मंत्री दरबार', सभी जिलों में खुलेंगे सेना भर्ती के निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर

दुकानदार ने छात्रों से 10 रुपए मांगे जिससे छात्र दुकानदार पर भड़क गए. छात्रों ने दुकानदार की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस दौरान उन्होंने दुकानदार के गले में पड़ी सोने की चेन भी लेकर भाग गए.

इस मामले में पीड़ित ने शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पीड़ित ने बताया कि बदमाश छात्रों ने उन्हें धमकी दी है कि मामले में सुलह कर लें. सुलह न करने पर बदमाशों ने बड़ी घटना की बात कही है.

Intro:जोधपुर।
अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का यह वाक्य वर्तमान में एक छलावा बनकर रह गया है। जोधपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोग बेखौफ अंदाज में लोगों के साथ मारपीट करते हैं और जब उसकी शिकायत पुलिस थाने में की जाती है तो तो ऐसे लोग एक बार फिर आकर दुकानदार को ना केवल धमकाते हैं बल्कि फिर से पिटाई कर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित हरि ओम भोजनालय व मोदी टी स्टाल पर देखने को मिली जहां कॉलेज के बदमाश छात्रों ने दुकान मालिक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि उन्होंने बीस रुपए में तीन कचोरी मांगी और दुकानदार ने तीन कचोरी की कीमत 30 रुपये कहे। महज 10 रुपये के लिए दुकानदार की इन बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। Body:दुकानदार का आरोप है कि कचौड़ी के 30 रुपये देने थे लेकिन छात्रो द्वारा सिर्फ 20 रुपये दिए गए, 10 रुपये ज्यादा मांगे जाने पर छात्रो ने दुकान में घुस कर उसके साथ कर दी। दुकानदार ने कहा कि मारपीट के दौरान दुकान मालिक के ग़ले में पहनी हुई सोने की चेन भी तोड़ कर यह बदमाश ले गए। दुकानदार का आरोप है कि इस मामले में जब पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में जब एफ आई आर दर्ज कराई और जांच करने अधिकारी दुकान पर पहुंचे। उस दौरान छात्रो ने दुकानमालिक को धमकी दी कि तुम समझौता कर लो नहीं तो तुम्हारे लिए आगे और मुसीबतें पैदा होगी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर मौका मुआयना किया। साथ ही दुकानमालिक कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे म।ले कि जाँच शुरू की ।

बाईट अमरीश दुकानमालिक
बाईट धन्नाराम asi शास्त्रीनगर थानाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.