जोधपुर. शहर के सूरसागर थाने में बीती रात शांति भंग आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हुए उत्पात व हमले को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
शनिवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं लगातार इस बात को लेकर कहता आया हूं कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. इसके चलते राजस्थान अपराधों की राजनीति बन चुका है. यह मुख्यमंत्री के लिए शर्मनाक है.
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे जश्न पर शेखावत ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिरकार प्रदेश सरकार किस बात को लेकर 2 वर्ष की सफलता का जश्न मना रही है, जबकि इन 2 वर्षों में प्रदेश सरकार ने किसानों की बिजली बिलों की सब्सिडी खत्म कर दी. घरों में आने वाले बिजली के बिल की दरें महंगी कर दी. किसानों का कर्ज पूरा माफ नहीं किया. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, इसके बावजूद सरकार किस बात पर सफलता का जश्न मना रही है.
पढ़ें- किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है
शनिवार को जोधपुर आने पर शेखावत का भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान किया गया. उन्हें यह सम्मान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जोधपुर में एलिवेटेड रोड की मंजूरी करवाने के लिए दिया गया. इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.