जोधपुर. जीआरपी जोधपुर पुलिस द्वारा पिछले 2 दिनों में मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध शराब की लगभग 300 से अधिक बोतलों को जब्त किया है. इसके बाद जीआरपी ने एक टीम का गठन किया है जो इस तरह के तस्करी के मामलों का खुलासा करेगी.
दरअसल, शराब तस्करों द्वारा ट्रेन के टॉयलेट की छत पर छुपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी और मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब को गुजरात भेजा जा रहा था. लेकिन जीआरपी पुलिस द्वारा पिछले 2 दिनों में शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद अब शराब तस्कर सकते में आ गए हैं. लेकिन जीआरपी पुलिस की एसपी ममता राहुल का कहना है कि वे इस पूरे मामले को जल्द ही खुलासा करेगी और शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करेगी.
ममता राहुल का कहना है कि जीआरपी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पिछले 2 दिनों में लगभग 300 से अधिक शराब की बोतलों को जब्त किया गया है. शराब तस्कर ट्रेन के टॉयलेट में छुपाकर शराब को जोधपुर लेकर आते हैं और यहां से शराब बंदी वाले राज्य गुजरात में शराब की तस्करी करते हैं .लेकिन जोधपुर में जप्त की गई 300 से अधिक शराब की बोतलों के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जीआरपी थाना पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी .
जीआरपी एसपी ममता राहुल ने इस पूरे मामले का खुलासा करने हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया है जो मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन से होने वाली शराब तस्करी पर निगरानी रखेगी और इस पूरे मामले को जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रयास करेगी. जीआरपी एसपी पर ममता राहुल का कहना है कि शराब की बोतलों को ट्रेन की बाथरूम में छुपाना कहीं ना कहीं रेलवे कर्मचारी या ट्रेन में कार्यरत ठेकाकर्मियों की मिलीभगत से ही हो सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. पुलिस द्वारा जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.