जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के मौसम में पारा 50 डिग्री के पार जा चुका है. इस भीषण गर्मी में घरों में एसी और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं. मरुधरा के तपते रेतीले धोरों और आसमान से बरसती आग में सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से हाथ में हथियार लिए सुरक्षा में लगे हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों को ना गर्मी की चिंता है और ना अपनी जान की. उन्हें चिंता है तो सिर्फ देश सुरक्षा की.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान भीषण गर्मी में भी देश की सुरक्षा के लिए भरी दोपहरी में गश्त कर रहे हैं. ऐसे में यहां जवानों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बीएसएफ के डीआईजी एम एस राठौड़ ने बताया कि जवानों को नियमित रूप से नींबू पानी, छाछ पिलाई जा रही है. जिससे उनके शरीर में पानी का लेवल कम ना हो. लू से बचाव के लिए जवानों को खाने में प्याज और कैरी का अचार दिया जा रहा है. ताकि जवान गर्मी और हीट स्ट्रोक की चपेट में ना आए.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बॉर्डर पर कोल्ड रूम भी बनाए गए हैं. किसी जवान के हीट स्ट्रोक का शिकार होने पर उसे कोल्ड रूम में रखा जाता है और प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर-बाड़मेर हेड क्वार्टर भेजा जाता है. वहीं बीएसएफ हेड क्वार्टर द्वारा भी जवानों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर फीडबैक लिया जा रहा है.