जोधपुर: फलौदी कस्बे में गत दिनों हुई एक युवती की मौत (Death Of A Girl) के मामले में नया खुलासा हुआ है. युवती ने अपने प्रेमी के शादी से इनकार करने के गम में जान दी (Suicide) थी. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने प्रेमी सचिन जैन के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.
पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार सुनारों के मोहल्ला निवासी सोनिया सोनी की 2 सितंबर को मौत (Death Of A Girl) हुई थी. उसके भाई मयूर सोनी ने जो रिपोर्ट दी उसमें इस मौत के लिए सचिन को जिम्मेदार (Incite To Death) बताया है.
करना चाहती थी ब्याह
मयूर सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि परिवार में सोनिया के विवाह को लेकर बातचीत चल रही थी. 2 सितंबर को उसने परिवार को बताया कि वह सचिन जैन से प्रेम करती है और दोनों के बीच दो-तीन साल से यह चल रहा है. वह सचिन से ही विवाह (Marriage) करेगी. इस पर सोनिया के परिजनों ने सचिन को अपने घर बुलाया और उससे बात की तो सचिन शादी से मुकर (Lover Duped) गया. उसने साफ कहा कि वह उससे प्यार नही करता है और सोनिया उसके लिए मर चुकी है.
थमा गया एक पैकेट!
जाते समय सोनिया का प्रेमी उसके हाथ में एक पैकेट थमा गया. सचिन के इस बर्ताव से सोनिया पूरी तरह से टूट गई और उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. परिवार के लोगों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह कमरे में ही रही. अचानक देर शाम को कमरे से तेज आवाज आई तो घरवाले उस ओर दौड़े. उन्होंने देखा कि सोनिया तड़प (Suicide) रही थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. टेबलेट्स का पैकेट बिखरा था. बेटी की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए. जहां से डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेज दिया. जहां सोनिया ने दम तोड़ दिया.
सोनिया के कमरे से एक पत्र भी मिला है, जिसमे उसने सचिन के धोखे की बात लिखी है. इसे सुसाइड नोट (Suicide Note) मानकर पुलिस तहकीकात में जुट गई है.