जोधपुर. जिला प्रशासन ने लोगों का पलायन रोकने और सड़कों पर आवाजाही बन्द करने के लिए जिले से लगती सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी है. जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पलायन करता हुआ कोई भी व्यक्ति सड़क पर नजर नहीं आना चाहिए. इसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति अगर शहर छोड़ने के लिए सड़क पर निकलता है तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा.
जोधपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. कहीं से भी किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और ना ही किसी व्यक्ति को बाहर जाने दिया जाएगा. सड़क पर कोई व्यक्ति बाहर जाने के लिए पाया गया तो उसे कोरोना संदिग्ध रोगियों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही जारी रहेगी.
पढ़ें- जोधपुर एम्स में 'Medfest Aura' का चौथा दिन डांस और फैशन के नाम रहा
गौरतलब है कि बीते 3 दिनों तक शहर में काम करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के सभी को केसर छोड़ने से जगह-जगह भीड़ जमा हो गई थी. जिनके लिए सरकार ने रोडवेज और निजी बसें लगाई, लेकिन इससे सड़कों पर आवाजाही और बढ़ गई. जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसे रोकने के सख्त निर्देश दिए. जिसके चलते अब जिले की सीमाएं सील कर दी गई है.