जोधपुर. शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में ग्रामीण डीएसटी टीम पुलिस ने एक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक को पीपाड़ से पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरे आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं.
पढ़ें: जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पंवार ने शेरगढ़ पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयाना किया और छात्रा के परिजनों से भी मुलाकात की. परिजनों ने एक और नया खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता का गर्भपात भी करवाया गया था. इसको लेकर पुलिस ने एक नर्स से भी पूछताछ की है. परिजनों ने जमीन में गाढ़े गए भ्रूण की जानकारी भी पुलिस को दी है. पुलिस ने भ्रूण को बरामद भी कर लिया है.
भाजपा ने सौंपा आईजी को ज्ञापन
भाजपा देहात के उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेंज आईजी नवज्योति गोगोई को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा ने मांग की है कि इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाए. भाजपा का कहना है कि आरोपी शिक्षकों ने और भी छात्राओं को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में संजिदा अफसरों की टीम बनाकर स्कूल की छात्राओं से मुलाकात की जाए ताकि पूरी हकीकत सामने आ सके.