ETV Bharat / city

जोधपुर: SBI ने 30 लाख के 2 वेंटिलेटर MDM अस्पताल को भेंट किए

जोधपुर एसबीआई ने मथुरादास माथुर अस्पताल को 2 वेंटिलेटर भेंट किए हैं. जोधपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. इसी बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. डॉ. मीणा ने बैंक प्रबंधन से बीस मल्टी पैरा मॉनिटर भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. जिसे एसबीआई प्रबंधन ने जल्द उपलब्ध कराने की बात कही.

sbi presented 2 ventilators,  sbi presented 2 ventilator to mdm hospital, corona case in jodhpur,  corona positive in jodhpur
SBI ने 30 लाख के 2 वेंटिलेटर MDM अस्पताल को भेंट किए
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:03 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण राजस्थान में थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. इसी बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. फिलहाल जोधपुर के अस्पतालों में 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिनके इलाज में सभी तरह के उपकरणों की आवश्यकता होती है. ऐसे में जोधपुर एसबीआई की तरफ से मथुरादास माथुर अस्पताल को दो वेंटिलेटर भेंट किए गए हैं.

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण चरम पर है

2 वेंटिलेटर की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. जोधपुर एसबीआई के डीजीएम सुजीत कुमार ने ये वेंटिलेटर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा को सुपुर्द किए. इस मौके पर डॉ. मीणा ने बैंक प्रबंधन से बीस मल्टी पैरा मॉनिटर भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. डॉ. मीणा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते इनकी आवश्यकता है. डीजीएम सुजीत कुमार ने बताया कि वे जल्द ही यह आवश्यक उपकरण अस्पताल को उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें: लापरवाही: मोबाइल चोरी हुआ तो अस्पताल से निकलकर पुलिस चौकी पहुंचा कोरोना संक्रमित

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन 100 से ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों को एक बार फिर से कोविड-19 के लिए तैयार किया जा रहा है. ऐसे में एसबीआई की पहल कोरोना से जंग में बड़ी मददगार साबित होगी. इससे पहले एसबीआई की ओर से असप्तालों के लिए जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में मॉस्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए थे. इस मौके पर एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी, एसबीआई के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

कोरोना संक्रमण के मामलों में जोधपुर प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया है. जोधपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4364 पहुंच गई है. वहीं कोरोना के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27 हजार 333 पर पहुंच गया हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 542 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

जोधपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण राजस्थान में थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. इसी बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. फिलहाल जोधपुर के अस्पतालों में 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिनके इलाज में सभी तरह के उपकरणों की आवश्यकता होती है. ऐसे में जोधपुर एसबीआई की तरफ से मथुरादास माथुर अस्पताल को दो वेंटिलेटर भेंट किए गए हैं.

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण चरम पर है

2 वेंटिलेटर की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. जोधपुर एसबीआई के डीजीएम सुजीत कुमार ने ये वेंटिलेटर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा को सुपुर्द किए. इस मौके पर डॉ. मीणा ने बैंक प्रबंधन से बीस मल्टी पैरा मॉनिटर भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. डॉ. मीणा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते इनकी आवश्यकता है. डीजीएम सुजीत कुमार ने बताया कि वे जल्द ही यह आवश्यक उपकरण अस्पताल को उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें: लापरवाही: मोबाइल चोरी हुआ तो अस्पताल से निकलकर पुलिस चौकी पहुंचा कोरोना संक्रमित

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन 100 से ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों को एक बार फिर से कोविड-19 के लिए तैयार किया जा रहा है. ऐसे में एसबीआई की पहल कोरोना से जंग में बड़ी मददगार साबित होगी. इससे पहले एसबीआई की ओर से असप्तालों के लिए जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में मॉस्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए थे. इस मौके पर एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी, एसबीआई के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

कोरोना संक्रमण के मामलों में जोधपुर प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया है. जोधपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4364 पहुंच गई है. वहीं कोरोना के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27 हजार 333 पर पहुंच गया हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 542 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.