ETV Bharat / city

सलमान खान के अधिवक्ता का CJ को पत्र, व्यक्तिगत सुनवाई को बंद करने की मांग - Rajasthan High Court

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कोरोना के संक्रमण रहने तक व्यक्तिगत सुनवाई को बंद करने की मांग की है.

Advocate of Salman Khan,  Rajasthan High Court latest news
सलमान खान के अधिवक्ता का CJ को पत्र
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:06 PM IST

जोधपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान के अधिवक्ता और राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती से अनुरोध किया है कि जोधपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए व्यक्तिगत सुनवाई बंद कर केवल अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही की जानी चाहिए.

सलमान खान के अधिवक्ता का CJ को पत्र

अधिवक्ता सारस्वत ने मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित किए गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ताओं की ओर से अदालतों में व्यक्तिगत उपस्थिति देने से कोविड-19 का खतरा बहुत अधिक स्पष्ट नजर आ रहा है. ऐसी सूरत में अदालतों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए जब तक कोविड-19 का असर पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता है और इसका कोई वैक्सीन नहीं आ जाता, तब तक सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही की जाए.

पढ़ें- REET परीक्षा में ST वर्ग के न्यूनतम 36 फीसदी अंक का मामला...HC ने सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सारस्वत ने कहा कि देश के सभी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई हो रही है. सारस्वत ने चेतावनी दी है कि समय रहते तुरंत उचित निर्णय नहीं लिया गया तो बार, बेंच और न्यायिक कर्मचारियों का जीवन संकट में पड़ जाएगा.

न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव

COVID-19 ने एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में हड़कंप मचा दिया है. गुरुवार सुबह जैसे ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निजी सचिव कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है, तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी करवा दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश, उनके परिजनों और उनके स्टॉफ के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे हाईकोर्ट स्टॉफ के भी सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, हाईकोर्ट मुख्यपीठ को एक बार से सैनिटाइज किया जा रहा है.

जोधपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान के अधिवक्ता और राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती से अनुरोध किया है कि जोधपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए व्यक्तिगत सुनवाई बंद कर केवल अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही की जानी चाहिए.

सलमान खान के अधिवक्ता का CJ को पत्र

अधिवक्ता सारस्वत ने मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित किए गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ताओं की ओर से अदालतों में व्यक्तिगत उपस्थिति देने से कोविड-19 का खतरा बहुत अधिक स्पष्ट नजर आ रहा है. ऐसी सूरत में अदालतों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए जब तक कोविड-19 का असर पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता है और इसका कोई वैक्सीन नहीं आ जाता, तब तक सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही की जाए.

पढ़ें- REET परीक्षा में ST वर्ग के न्यूनतम 36 फीसदी अंक का मामला...HC ने सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सारस्वत ने कहा कि देश के सभी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई हो रही है. सारस्वत ने चेतावनी दी है कि समय रहते तुरंत उचित निर्णय नहीं लिया गया तो बार, बेंच और न्यायिक कर्मचारियों का जीवन संकट में पड़ जाएगा.

न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव

COVID-19 ने एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में हड़कंप मचा दिया है. गुरुवार सुबह जैसे ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निजी सचिव कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है, तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी करवा दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश, उनके परिजनों और उनके स्टॉफ के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे हाईकोर्ट स्टॉफ के भी सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, हाईकोर्ट मुख्यपीठ को एक बार से सैनिटाइज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.