ETV Bharat / city

Salman khan Lawyer Threatens: सलमान खान के वकील को मिली धमकी, पत्र में लिखा- सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे - Lawrence Bishnoi

जोधपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील और उनके परिवार को धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) दी गई है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर वकील हस्तीमल सारस्वत के घर पर पुलिस ने सुरक्षा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Salman khan Lawyer Threatens
सलमान के वकील को धमकी
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 3:26 PM IST

जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील और उनके परिवार को धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) दी गई है. वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र दो दिन पहले उनके चैंबर के दरवाजे पर मिला है. जिसके बाद अधिवक्ता सारस्वत और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा दी है.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि दो दिन पहले सारस्वत के चैंबर पर एक पर्ची मिली थी, जिसमें लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन. हस्तीमल हम तुझे छोड़ेंगे नहीं पूरे परिवार सहित सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) जैसा हाल करेंगे बहुत जल्द. उन्होंने कहा कि सारस्वत बाहर थे और आज उन्होंने हमें सूचित किया है. मामले की जांच की जा रही है. नाजिम अली ने बताया कि धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) देने वालों ने अंत में एलबी और जीबी लिखा है. एलबी से लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और जीबी से गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) मतलब निकाला जा रहा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

सलमान के वकील को धमकी

पढ़ें- सलमान खान को मारने की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा...लॉरेंस पर शक...वजह यह बयान

वहीं, इससे पहले लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस की अभिरक्षा में ही अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसका प्रयास करने का खुलासा गत दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था. लॉरेंस के गुर्गों ने सलमान के मुंबई स्थित अपार्टमेंट की रैकी भी की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे.

सलमान के वकील को धमकी

स्थानीय गुर्गों का काम- लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस के कब्जे में है और उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से पुलिस के सीधे कब्जे में है, ऐसे में उसकी तरफ से सीधी धमकी नहीं दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये लॉरेंस के स्थानीय गुर्गों का काम हो सकता है. खास बात यह है कि जोधपुर में पहली बार सीधे तौर पर जीबी का नाम आया है. जीबी यानी गोल्डी बराड़ जो कनाडा से गैंग ऑपरेट करता है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Salman khan Lawyer Threatens
सलमान खान के वकील को मिली धमकी

1998 से हैं सलमान के वकील
जोधपुर में 1998 में हुई काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में तब से हस्तीमल सारस्वत उनके वकील हैं. इस दौरान कई मामले दर्ज हुए जिनको सारस्वत ने निस्तारित भी करवाया. सलमान की जमानत भी करवाई. उनका कहना है कि हम तो वकील हैं, हमारा तो काम है केस लड़ना. मैं कुछ दिनों से बाहर था. वापस लौटा तो जूनियर ने बताया कि पुराने आफिस के गेट पर एक पर्ची मिली है जिस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. मुझे सुरक्षा दी गई है.

जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील और उनके परिवार को धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) दी गई है. वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र दो दिन पहले उनके चैंबर के दरवाजे पर मिला है. जिसके बाद अधिवक्ता सारस्वत और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा दी है.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि दो दिन पहले सारस्वत के चैंबर पर एक पर्ची मिली थी, जिसमें लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन. हस्तीमल हम तुझे छोड़ेंगे नहीं पूरे परिवार सहित सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) जैसा हाल करेंगे बहुत जल्द. उन्होंने कहा कि सारस्वत बाहर थे और आज उन्होंने हमें सूचित किया है. मामले की जांच की जा रही है. नाजिम अली ने बताया कि धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) देने वालों ने अंत में एलबी और जीबी लिखा है. एलबी से लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और जीबी से गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) मतलब निकाला जा रहा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

सलमान के वकील को धमकी

पढ़ें- सलमान खान को मारने की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा...लॉरेंस पर शक...वजह यह बयान

वहीं, इससे पहले लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस की अभिरक्षा में ही अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसका प्रयास करने का खुलासा गत दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था. लॉरेंस के गुर्गों ने सलमान के मुंबई स्थित अपार्टमेंट की रैकी भी की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे.

सलमान के वकील को धमकी

स्थानीय गुर्गों का काम- लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस के कब्जे में है और उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से पुलिस के सीधे कब्जे में है, ऐसे में उसकी तरफ से सीधी धमकी नहीं दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये लॉरेंस के स्थानीय गुर्गों का काम हो सकता है. खास बात यह है कि जोधपुर में पहली बार सीधे तौर पर जीबी का नाम आया है. जीबी यानी गोल्डी बराड़ जो कनाडा से गैंग ऑपरेट करता है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Salman khan Lawyer Threatens
सलमान खान के वकील को मिली धमकी

1998 से हैं सलमान के वकील
जोधपुर में 1998 में हुई काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में तब से हस्तीमल सारस्वत उनके वकील हैं. इस दौरान कई मामले दर्ज हुए जिनको सारस्वत ने निस्तारित भी करवाया. सलमान की जमानत भी करवाई. उनका कहना है कि हम तो वकील हैं, हमारा तो काम है केस लड़ना. मैं कुछ दिनों से बाहर था. वापस लौटा तो जूनियर ने बताया कि पुराने आफिस के गेट पर एक पर्ची मिली है जिस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. मुझे सुरक्षा दी गई है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.