जोधपुर. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राजस्थान सरकार आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. अब जोधपुर के संत महात्मा भी आम जनता से अपील करने के लिए आगे आए हैं. संत महात्मा जोधपुर की जनता से अपील कर रहे हैं कि बचाव ही उपाय है. जिसके चलते वे अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
जिले के राइका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर के संत श्री 1008 स्वामी अचलानंद गिरी महाराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे लोग राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की पालना करें और अपने घरों में रहें, क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपचार है.
पढ़ें- आदेशों की उड़ी धज्जियां, बॉर्डर सील होने पर भी सैकड़ों मजदूरों को छोड़ बस चालक फरार
जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी संत महात्माओं द्वारा अपने-अपने मंदिर परिसर में खाना बनवा कर जरूरतमंद लोगों को भी खाना निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. जोधपुर के जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में भी प्रतिदिन 500 लोगों का खाना बनाकर उसे जिला रसद अधिकारी को दिया जा रहा है और फिर उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में उस खाने का वितरण किया जा रहा है. राजस्थान सरकार द्वारा की गई घोषणा 'कोई भूखा नहीं सोएगा' के बाद कई भामाशाह भी गरीबों और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने के लिए आगे आ रहे हैं.