जोधपुर. शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर करीब 16 साल से काबिज सईद अंसारी इन दिनों अपने बिगड़े बयानों को लेकर चर्चा में हैं. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर सईद अंसारी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं.
सोमवार को भी यूथ कांग्रेस के साइकिल मार्च शुरू होने के दौरान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में देश को बहुत कुछ दिया. लेकिन मोदी की 7 साल की सरकार ने देश को क्या दिया. धर्म के आधार पर लोगों को बांट रहे हैं. हिन्दू मुस्लिम कर दिया है. देश में हिंदुओं की आबादी 80% है और मुस्लिम 18 से 20 फीसदी हैं. लेकिन ऐसा माहौल बना दिया है कि डर फैल रहा है.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल 400 रुपए लीटर हो जाए तो भी लोग भरवा लेंगे. क्योंकि लोगों को भरोसा है कि मोदी मुसलमानों को ठीक कर सकता है. इस तरह की भावनाओं में लोग गुमराह हो रहे हैं. जबकि भारत की स्वतंत्रता में इन लोगों का कोई योगदान नहीं रहा. ये उनके नेता मुखबिर रहे हैं. सिर्फ धर्म की राजनीति की है. इसका उदहारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल है. वहां क्या हालत है.
अंसारी ने यह भी कहा कि 370 धारा हटाने की बात करते हैं, जबकि आज गुजरात में बाहर का कोई आदमी खेती की जमीन नहीं खरीद सकता. अंसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बाबर खुद नहीं आया था, उसे यहां के राजाओं ने ही बुलाया था. अगर मैं नाम लूंगा तो सांप्रदायिकता हो जाएगी. हम तो यहीं के हैं, यहीं पैदा हुए, यहीं मरेंगे. न तो हम सऊदी अरब से आये हैं, न मक्का और मदीना से. हम यहीं के हैं.
अंसारी जब मीडिया को बयान दे रहे थे तो वहां मौजूद कई नेता बगलें झांकने लगे. खास बात ये है कि इससे पहले महिला कांग्रेस का जब प्रदर्शन हुआ उस दौरान भी अंसारी ने इसी तरह के बयान दिए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर की कांग्रेस कमेटी में जिलाध्यक्ष बहुत कम बदले जाते हैं. 2005 से सईद अंसारी जिला अध्यक्ष हैं. इन 16 साल में वे दो बार एमएलए चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बावजूद गहलोत उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में देखना पसंद करते हैं. कई बार खुद अंसारी ने कहा कि मैं यह पद नहीं चाहता, लेकिन अशोक जी ने बनाया हुआ है.