जोधपुर. रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा से जुड़े मामले में स्काई लाइट प्राइवेट हॉस्पिटीलिटी और महेश नागर की याचिका पर हाई कोर्ट जस्टिस विजय विश्नोई की कोर्ट में सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध है. सुनवाई के दौरान एएसजी आरडी रस्तोगी मौजूद रहे. वहीं स्काई लाइट की ओर से अधिवकता केटीएस तुलसी अदालत में मौजूद रहे, लेकिन समय अभाव के चलते हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से मना करते हुए अगली तारीख मुकर्रर करने के निर्देश दिए.
वहीं एएसजी ने कड़ी आपत्ति की. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले 19 से 20 बार से सुनवाई टल चुकी है. ऐसे में इस पर अंतिम बहस होनी चाहिए. इसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए अब 27 मार्च का समय मुकर्रर किया. आगामी सुनवाई तक रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी रहेगी. अदालत ने अब मामले में अंतिम बहस शुरू होनी है.
पढ़ें- दाती महाराज की बढ़ने वाली है मुश्किलें, CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की पूरक चार्टशीट
गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त से जुड़ा है. इस सौदे की ईडी में जांच चल रही है. इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था. इस चेक के द्वारा बिचौलिए महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीदकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है, जो जांच का विषय है. इस पर पूर्व में कोर्ट ने राबर्ट वाड्रा को जांच में सहयोग करने के लिए ईडी के सामने पेश होने एवं गिरफ्तारी पर रोक के अंतरिम आदेश दिए थे.