जोधपुर. केंद्रीय बस स्टैंड से बुधवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसके तहत जोधपुर से 15 शहरों के लिए बसें चली. इनमें ज्यादातर बसें जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, आबू रोड, नागौर, ब्यावर, पोकरण मार्ग पर चलाई गई.
पहले दिन जयपुर-अजमेर के अतिरिक्त अन्य मार्ग की बसों में यात्रियों की संख्या कम रही. खास बात यह रही कि रोडवेज प्रबंधन ने बस स्टैंड के टिकट काउंटर भी शुरू कर दिए हैं, जबकि पूर्व में यह तय किया गया था कि रोडवेज की यात्रा भी ऑनलाइन रिजर्वेशन से ही होगी.
पढ़ें: कोरोना Reports को लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा
रोडवेज कर्मचारियों का कहना था कि रोडवेज के ज्यादातर यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया से दूर रहते हैं. ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि बुकिंग काउंटर भी शुरू किए जाएंगे और यह बुकिंग काउंटर सभी मार्गों पर शुरू कर दिए हैं.
जोधपुर रोडवेज डिपो के टाइम मैनेजर बाबूलाल परासरिया ने बताया कि प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, इसके अलावा जो बस बाहर से आती है उसे पहले डिपो की वर्कशॉप में सेनेटाइज किया जाता है. उसके बाद उसे वापस रवाना किया जा रहा है.
पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बीकानेर में औद्योगिक विकास तेजी से गति पकड़ेगाः केंद्रीय मंत्री मेघवाल
परासरिया बताया कि रोडवेज बस में 45 से अधिक सवारी नहीं ली जा रही है, इन बसों का ठहराव भी चिन्हित स्टैंड पर किया जा रहा है. वहां पर भी स्टाफ लगाया गया है, जो नए यात्री को प्रवेश देने से पहले उनकी स्क्रीनिंग करता है. इसके अलावा किसी भी अन्य जगह पर बसों का ठहराव नहीं किया जाएगा. सरकार की ओर से रोडवेज बस सेवा शुरू करने का यात्रियों ने भी स्वागत किया है. यात्रियों का कहना था कि लंबे समय से वे परेशान थे. अब सरकार ने यह सुविधा शुरू कर दी है, अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा.