जोधपुर. राज्य के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर की यूं तो प्रमुख सड़के चमचमाती नजर आती हैं, लेकिन जैसे ही इन सड़कों से जुड़ी गली मोहल्लों की सड़कों पर वाहन हिचकोले खाते नजर आते हैं. हालात यह है कि मुख्य सड़कों के इतर इनसे जुड़ी सड़कें ज्यादातर रखरखाव की अनदेखी का शिकार हो गई है. जिसका खमियाजा आमनज को उठाना पड़ रहा है.
पढ़ेंः SPECIAL : कोटा में तैयार हो रहे 7 वैकल्पिक मार्ग....शहर का ट्रैफिक होगा सुगम
लोग टूटी सड़कों से पूरे दिन धूल उड़ना, गढ्ढों से आने दिन दुर्घटनाएं होना या फिर लोगों को अन्य परेशानियां जिनसे वे प्रतिदिन रूबरू हो रहे है. इन हालातों के बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि साल 2020 पूरे में नगर निगम में राजनीतिक नेतृत्व नहीं रहा. जोधपुर नगर निगम के चुनाव नवंबर 2019 में होने थे, लेकिन सरकार ने नए परिसिमन के चलते टाल दिया. उसके बाद परिसिमन हुआ तो कोरोना आ गया.
पढ़ेंः SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव
चुनाव होते ही पुराना बकाया की मांग को लेकर ठेकेदारों ने काम रोक दिया. इसके चलते नगर निगम में कोई भी निर्माण कार्य का टेंडर ठेकेदार नहीं ले रहे है. जिससे सड़कों की मरम्मत का काम एक साल से ठप पड़ा है और टूटी हुई सड़कें और ज्यादा टूट कर लोगों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रही हैं.
इसके अलावा वित्तीय संकट झेल रहे जोधपुर विकास प्राधिकरण भी अपने क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहा है. नगर निगम की महापौर विनीता सेठ का कहना है कि ठेकेदारों के साथ वार्ता के प्रयास चल रहे है. जल्दी रास्ता निकलेगा तो हम सड़कों के निर्माण और मरम्मत के काम शुरू करेंगे. कई पार्षद भी अपने अपने क्षेत्र की सड़कोंको लेकर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं.
यह प्रमुख मार्ग जिनकी सड़के हुई बदहालः
बनाडा रोड पर डिगाडी की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. सिवरेज का पानी फैलने से लोगों केा यहां दिक्कत हो रही है. इसी तरह से सांगरिया फांटा से पाल मैदान की रोड भी बदहाल हो चुकी हे. शहर में चांदशाह तकिया की रोड जिसे वैकल्पि मार्ग के रूप में काम लिया जाता है वहां टूटी सड़क पर सिवरेज का पानी बहता रहता है.
पढ़ेंः Special: दो अनाथ बहनों को मिला सहारा, कलेक्टर बने तारणहार
कई जगहों पर लोगों ने खुद सड़कों पर पैच लगाए हैं. काजरी रोड पर भी राहगीर गढ्ढों से परेशान है. रातानाडा पुलिस लाइन के सामने स्थित सुभाषनगर व न्यू लोको रोड के आस पास की सड़के टूटी हुई हैं. शहर के सिवांची गेट से बकरा मंडी की रोड पर भी असंख्या गढ्ढे नजर आते है. इसी तरह से खेमा कुआ के अंदर की सिमेंटेड रोड पूरी तरह से टूट चुकी है. इसके लिए स्थानीय पार्षद के प्रयास से काम स्वीकृत हुआ है.
ठेकेदारों का कराड़ों बकायाः
जोधपुर नगर निगम को राज्य सरकार ने दो भागों में बांट दिया, लेकिन एककिृत निगम के दौरान हुए कामों के बकाया को सरकार ने नहीं बांटा. जिसका विवाद लंबे समय से चल रहा है. ठेकेदार अपना भुगतान लेने पर अड़े है. जिसके चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. ठेकेदारों का कहना है निगम अपने स्तर पर तय कर भुगतान करें जिससे काम शुरू हो सके.