जोधपुर. जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सोइंतरा के पास हाइवे पर सोमवार रात दो ट्रेलर में टक्कर (2 Trailer Collision In Jodhpur) होने के बाद भीषण आग लग गई. आग भीषण थी (Diesel Tank Blast after 2 Trailer Collision) जिससे ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी को बाहर आने का मौका नहीं मिला. तीनों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया है.
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ से करीब आठ किलोमीटर दूर सोइंतरा से पहले रात करीब 11 बजे दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई. टक्कर से पहले एक ट्रैक्टर ट्राली इनके बीच थी. जिसमें ट्रॉली फंस गई. चालक ट्रैक्टर को निकाल ले गया. इस दौरान एक ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. आग बहुत खतरनाक थी. जिसे बुझाने के लिए बालोतरा और जोधपुर से दमकल बुलाई गई.
पढ़ें-जोधपुर स्थित वाहनों के कबाड़ में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक...देखें वीडियो!
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया लेकिन तब तक ट्रेलर में सवार दो चालक और एक खलासी की मौत हो गई थी. सभी मृतक बीकानेर जिले के रहने वाले थे. एक ट्रेलर कोलायत से मिट्टी लेकर निकला था जबकि एक में टाइल्स थी. मृतकों की पहचान ट्रेलर चालक सतपाल पुत्र भीयाराम विश्नोई (ढिलाना निवासी), महेंद्र पुत्र रामुराम आचार्य (देआत्रा निवासी) और खलासी लीलाधर पुत्र जमना राम आचार्य के रूप में हुई है. सतपाल विश्नोई ट्रेलर में अकेला ही था.