ETV Bharat / city

जोधपुर: 21 पंचायत समितियों और जिला परिषद के 37 वार्डों के लिए आरक्षण लॉटरी सम्पन्न - जोधपुर न्यूज

पंचायत समिति के वार्ड, प्रधान पद और जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी शुक्रवार प्रक्रिया पूरी हो गई. बता दें कि जिले की 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए लॉटरी हो गई है.

lottery for panchayat committees,  पंचायत समितियों के लिए लॉटरी, Reservation lottery completed,आरक्षण लॉटरी पूरी, zilla parishad
पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए आरक्षण की लॉटरी सम्पन्न
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:44 AM IST

जोधपुर. अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जिले की पंचायत समिति के वार्ड, प्रधान पद और जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अगुवाई में लॉटरी प्रक्रिया शुरु हुई.

पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए आरक्षण की लॉटरी सम्पन्न

इस दौरान जिले की 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए लॉटरी हुई. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 12, अनुसूचित जाति के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये4 व अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित किया गया. इसी तरह से जिला परिषद के 37 वार्डों में सामान्य वर्ग के 21, अनुसूचित जाति के 7, पिछड़ा वर्ग के लिए 8 व जनजाति के लिये 1 वार्ड आरक्षित किया गया है.

पंचायत समिति आरक्षण...

सामान्य वर्ग (पुरुष) : शेरगढ़, फलोदी,ओसियां, लूनी, पीपाड व आउ

सामान्य वर्ग ( महिला) : बालेसर, मंडोर, बावड़ी, लोहावट, बिलाड़ा व बाप

ओबीसी (पुरुष) : सेखाला व केरु

ओबीसी ( महिला) : भोपालगढ़ व घंटियाली

एससी (पुरुष) : बापिणी व देचू

एससी ( महिला) :चामू व तिंवरी

एसटी (पुरुष) : धवा

पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'

जिलापरिषद वार्ड वार आरक्षण

सामान्य (पुरुष) :4, 10, 11, 12, 15, 16, 18, 28, 32 और वार्ड नंबर 35

सामान्य ( महिला) :1, 5, 6, 7, 17, 20, 22, 24, 25, 26 और वार्ड नंबर 36

ओबीसी (पुरुष) : 3, 14, 29 और वार्ड नंबर 37

ओबीसी (महिला) : 2, 13, 19 और वार्ड नंबर 30

एससी (पुरुष): 9, 23, 37 और वार्ड नंबर 34

एससी (महिला) : 8, 21 और वार्ड नंबर 31

एसटी (पुरुष) : वार्ड नंबर 27

जोधपुर. अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जिले की पंचायत समिति के वार्ड, प्रधान पद और जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अगुवाई में लॉटरी प्रक्रिया शुरु हुई.

पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए आरक्षण की लॉटरी सम्पन्न

इस दौरान जिले की 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए लॉटरी हुई. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 12, अनुसूचित जाति के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये4 व अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित किया गया. इसी तरह से जिला परिषद के 37 वार्डों में सामान्य वर्ग के 21, अनुसूचित जाति के 7, पिछड़ा वर्ग के लिए 8 व जनजाति के लिये 1 वार्ड आरक्षित किया गया है.

पंचायत समिति आरक्षण...

सामान्य वर्ग (पुरुष) : शेरगढ़, फलोदी,ओसियां, लूनी, पीपाड व आउ

सामान्य वर्ग ( महिला) : बालेसर, मंडोर, बावड़ी, लोहावट, बिलाड़ा व बाप

ओबीसी (पुरुष) : सेखाला व केरु

ओबीसी ( महिला) : भोपालगढ़ व घंटियाली

एससी (पुरुष) : बापिणी व देचू

एससी ( महिला) :चामू व तिंवरी

एसटी (पुरुष) : धवा

पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'

जिलापरिषद वार्ड वार आरक्षण

सामान्य (पुरुष) :4, 10, 11, 12, 15, 16, 18, 28, 32 और वार्ड नंबर 35

सामान्य ( महिला) :1, 5, 6, 7, 17, 20, 22, 24, 25, 26 और वार्ड नंबर 36

ओबीसी (पुरुष) : 3, 14, 29 और वार्ड नंबर 37

ओबीसी (महिला) : 2, 13, 19 और वार्ड नंबर 30

एससी (पुरुष): 9, 23, 37 और वार्ड नंबर 34

एससी (महिला) : 8, 21 और वार्ड नंबर 31

एसटी (पुरुष) : वार्ड नंबर 27

Intro:


Body:जोधपुर। अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जिले की पंचायत समिति के वार्ड, प्रधान पद व जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी शुक्रवार प्रक्रिया पूरी हो गई। शुरुआतजिले की 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए लॉटरी हुई। जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 12, अनुसूचित जाति के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये4 व अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित किया गया। इसी तरह से जिला परिषद के 37 वार्डों में सामान्य वर्ग के 21, अनुसूचित जाति के 7, पिछड़ा वर्ग के लिए 8 व जनजाति के लिये 1 वार्ड आरक्षित किया गया है।
पंचायत समिति आरक्षण : -
सामान्य वर्ग (पुरुष) - शेरगढ़, फलोदी,ओसियां, लूनी, पीपाड व आउ।
सामान्य वर्ग ( महिला) : बालेसर, मंडोर, बावड़ी, लोहावट, बिलाड़ा व बाप।
ओबीसी (पुरुष) : सेखाला व केरु
ओबीसी ( महिला) भोपालगढ़ व घंटियाली
एससी (पुरूष) बापिणी व देचू
एससी ( महिला) चामू व तिंवरी
एसटी (पुरुष) धवा
----
जिलापरिषद वार्ड वार आरक्षण
सामान्य (पुरुष) 4, 10, 11, 12, 15, 16, 18, 28, 32 व वार्ड नं 35।
सामान्य ( महिला) 1, 5, 6, 7, 17, 20, 22, 24, 25, 26 व वार्ड नं 36।
ओबीसी (पुरुष) 3, 14, 29 व वार्ड न 37।
ओबीसी (महिला) 2, 13, 19, व वार्ड न 30।
एससी (पुरूष) 9, 23, 37 व वार्ड नं 34।
एससी (महिला) 8, 21 व वार्ड न 31।
एसटी (पुरुष) वार्ड नं 27।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.