जोधपुर. जोरावर सिंह हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को अपर मुख्य न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को पेश किया गया. इनमें बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाए गए आदिल, सलीफ उर्फ टिड्डी, इरफान, आकिब, फराज व मुजाहिद को पूछताछ के लिए पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिली है. जबकि इससे पहले गिरफ्तार किए गए सहयोगी इमरान व आरिफ को भी गुरुवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है. अब सभी से एक साथ पूछताछ होगी.
गौरतलब है कि 21 अगस्त की रात आरोपी एक स्कॉर्पियों में थे. उन्होंने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और उसके बाद रॉन्ग साइड में तेजी से गाड़ी चलाकर दूसरे मोटरसाइल को भी टक्कर मारी थी. इस दौरान घटनास्थल के आगे खड़े कुछ युवकों ने इनका पिछा किया था. इनमें जोरावर सिंह भी शामिल था. जब उसने स्कॉर्पियो को रुकवा दिया तो आरोपियों ने उसे चाकू मार वहां से फरार हो गए.
पढ़ें: गहलोत सरकार की मंत्रिमंडल बैठक के लिए बुधवार का दिन तय, मंत्रियों को आवास पर रहने के निर्देश
जिसके बाद उपचार के दौरान जारेावर सिंह की मौत हो गई थी. इसके अलावा जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी उसकी भी मौत हो गई. इसको लेकर प्रतापनगर थाना में तीन मामले दर्ज किए गए थे. आरोपियों को जोधपुर से बाहर निकलने के लिए मोहसीन ने अपनी कार दी थी. सबसे पहले वही पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
उसके बाद अन्य दो सहयोगी जिनसे लगातार पूछताछ के बाद पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची थी. जांच के दौरान सभी आरोपियों की लोकेशन के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम गुजरात, मुम्बई, पूणे और बेंगलुरु में लगातार दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी का बुधवार को खुलासा किया था.