जोधपुर. कोरोना संक्रमण में कमी के साथ ही राजस्थान सरकार ने मंगलवार से नई गाइडलाइन लागू कर अनलॉक में रियायतों के साथ-साथ समय में इजाफा कर दिया है. जोधपुर में भी इसका असर नजर आ रहा है. यहां सभी बाजार खुल गए हैं. हालांकि अभी मॉल, पूल और सिनेमा हॉल नहीं खुले हैं. लेकिन बाजार में चहल-पहल जरूर नजर आई.
सरकार की नई गाइडलाइन से सबसे ज्यादा राहत ठेला और रेहड़ी लगाने वालों को हुई है. करीब 50 दिनों के अंतराल के बाद यह लोग वापस अपने काम-धंधे से जुड़े हैं. उनका कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से परेशानी सहन करनी पड़ी है. अब अनुमति मिली है तो हम भी कुछ कमाएंगे. अब घर चलाने में आसानी होगी. जोधपुर में घंटाघर और भीतरी शहर के बाजार में सबसे ज्यादा ठेला और रेहड़ी लगते हैं.
पढ़ें: शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने
ठेला, रेहड़ी पर हर तरह का सामान दुकानों से कम कीमत पर मिलता है. इन दुकानों में ग्राहकों की भी अच्छी खासी भीड़ जुटती है. लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन लगने से सबकुछ बंद हो गया था. कई ठेला चालकों ने ब्याज पर रुपए लेकर अपना घर चलाया.
सरकार ने सिर्फ किराना, सब्जी फ्रूट और दूध डेयरी को खोलने की अनुमति दी थी. अब सरकार ने इसमें रियायत दी है तो इन लोगों का काम भी दोबारा शुरू हुआ है. हालांकि ठेला, रेहड़ी वालों का कहना है कि सामान्य होने में अभी समय लगेगा. लेकिन धीरे-धीरे ग्राहक वापस आने लगेंगे.