अजमेर : जिले के किशनगढ़ में मदनगंज थाना क्षेत्र के फारसिया फाटक के पास स्थित एक होटल पर दबिश देकर पुलिस ने 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अजमेर दक्षिण के कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल भी शामिल हैं. पुलिस ने जुआरियों के पास से 13 लाख 95 हजार 730 रुपए बरामद किए हैं. जांच में पता चला कि होटल के पीछे बने कमरे में जुआ चलाया जा रहा था.
अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि किशनगढ़ के मदनगंज क्षेत्र में फारसिया फाटक के पास होटल में जुए का अवैध कारोबार चलने की सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार होटल में हेमराज खटीक, निर्मल बेरवाल और रफीक उर्फ नन्ना बाहर से लोगों को बुलाकर जुआ खिलवा रहे थे. सूचना की पुष्टि के बाद एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम ने होटल पर छापा मारा. एसपी ने बताया कि होटल के पीछे बने कमरे में जुआ खेला जा रहा था. मौके से 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें अजमेर, नागौर, ब्यावर और जयपुर के जुआरी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: दो थानों की पुलिस ने जुए के अड्डों पर मारा छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार, 33 हजार से अधिक राशि बरामद
कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भी गिरफ्तार : पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में अजमेर के दक्षिण क्षेत्र के झलकारी नगर निवासी निर्मल बेरवाल का नाम प्रमुखता से सामने आया है. निर्मल बेरवाल लंबे समय से जुए का अवैध कारोबार चला रहा था. बेरवाल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है और उसकी पत्नी नगर निगम में पार्षद रह चुकी है.