ETV Bharat / city

Jodhpur Accident Case : चालक को पुलिस ने मुचलके पर छोड़ा, भड़के परिजन थाने के बाहर शव लेकर धरने पर बैठे... - Relatives protest with dead body

जोधपुर में एक सड़क हादसे में पकड़े गए आरोपी को पुलिस के मुचलका लेकर छोड़ देने के बाद परिजन मृतक का शव लेकर थाने के बाहर धरना देकर (protest with dead body outside the police station) बैठ गए हैं. परिजनेां का आरोप है कि पुलिस ने थाने में लाए गए आरोपी कुछ देर बाद ही छोड दिया, जो शाम को पीपाड के पास ही एक ठेके से शराब खरीदता नजर आया. इसका सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया ​गया.

Jodhpur Accident Case
Jodhpur Accident Case
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 9:36 PM IST

जोधपुर. जिले के पीपाड़ कस्बे में शनिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना (Jodhpur Accident Case) का मामला पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया. पीड़ित परिवार की ओर से कार नंबर के साथ चालक का नाम नहीं बताया गया था. इसके चलते पुलिस ने उसे मुचलका भरवा कर छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी चालक शनिवार शाम को शराब खरीदता लोगों को नजर आया तो जनता का गुस्सा बढ़ गया.

रविवार सुबह इस घटना में घायल हुए व्यक्ति की एमडीएम अस्पताल जोधपुर में मौत हो गई, जिसके बाद लोग उसके शव को लेकर (protest with dead body outside the police station) पीपाड़ थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए. परिजनेां का आरोप है कि जब हमने आरोपी सौंप दिया तो उसकी पहचान पुलिस कर सकती थी, वह पूरी तरह से नशे में था और खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, फिर भी उसकी मेडिकल जांच में शराब नहीं आई है. जिससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.

आक्रोशित परिजन थाने के बाहर शव लेकर धरने पर बैठे

पीपाड़ थाने के अलावा मृतक के मूल गांव जयनारायणजी की ढाणी भोपालगढ के पास भी लोग स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए. पीपाड़ थाना ग्रामीण एसपी अनिल कयाल और प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिजनों की तीन बार वार्ता हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ें- Alwar Crime News : वन विभाग की चौकी पर तैनात दो होमगार्ड पर हमला, पिस्टल की नोंक पर हथियार लूटने का प्रयास...2 जख्मी

परिजनों ने पुलिस से पांच मांगे रखी है. जिसमें कार चालक के विरुद्ध 302 में मामला दर्ज किया जाए, थानाधिकारी बाबूलाल राणा, पुलिसकर्मी रेवतराम, बाबूराम सीरवी और भागीरथ को निलंबित किया जाए, 50 लाख का मुआवजा और परिवार में एक सदस्य को नौकरी मिले. इसको लेकर वार्ता अभी जारी है. इस बीच माली सैनी सेवा संस्थान ने सोमवार को पीपाड़ कस्बे में सब्जी मंडी व्यापार बंद करने का ऐलान किया है.

जिसे पुलिस को सौंपा वह शराब खरीदता नजर आया : घटना के बाद मौके पर होटल के पास ही लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया, वह नशे में था. उसकी धुनाई भी कर दी. बाद में मृतक के रिश्तेदारों ने आरोपी कार चालक ओमप्रकाश चौधरी को पीपाड़ पुलिस के हवाले किया था. मृतक के रिश्तेदार ने अपनी रिपोर्ट में कार के नंबर लिखे थे, नाम उसे पता नहीं था. लेकिन पुलिस ने थाने में लाए गए आरोपी कुछ देर बाद ही छोड दिया, जो शाम को पीपाड़ के पास ही एक ठेके से शराब खरीदता नजर आया. इसका सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया ​गया.

यह भी पढ़ें- Groom Firing Viral Video Jodhpur : शादी की खुशी में दूल्हे ने तमंचे से किए फायर, मुकदमा हुआ दर्ज...अब होगी गिरफ्तारी

मौके पर पत्नी, अस्पताल में पति की मौत : भोपालगढ़ की जयराम जी की ढाणी निवासी रामरतन देवड़ा (21) अपनी पत्नी गुड़िया (20) के पीपाड़ से जब वापस आ रहा था, तभी साथिन रोड़ पर भादरिया होटल के पास एक कार ने टक्कर मार दी. कार चालक गलत दिशा से आ रहा था.

हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति पत्नी उछल कर सड़क पर गिर गए. जिससे गुडिया की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ लोगों की मदद से रामरतन को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. परिजन शव को लेकर पीपाड़ थाने के सामने जमा हो गए है.

जोधपुर. जिले के पीपाड़ कस्बे में शनिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना (Jodhpur Accident Case) का मामला पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया. पीड़ित परिवार की ओर से कार नंबर के साथ चालक का नाम नहीं बताया गया था. इसके चलते पुलिस ने उसे मुचलका भरवा कर छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी चालक शनिवार शाम को शराब खरीदता लोगों को नजर आया तो जनता का गुस्सा बढ़ गया.

रविवार सुबह इस घटना में घायल हुए व्यक्ति की एमडीएम अस्पताल जोधपुर में मौत हो गई, जिसके बाद लोग उसके शव को लेकर (protest with dead body outside the police station) पीपाड़ थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए. परिजनेां का आरोप है कि जब हमने आरोपी सौंप दिया तो उसकी पहचान पुलिस कर सकती थी, वह पूरी तरह से नशे में था और खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, फिर भी उसकी मेडिकल जांच में शराब नहीं आई है. जिससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.

आक्रोशित परिजन थाने के बाहर शव लेकर धरने पर बैठे

पीपाड़ थाने के अलावा मृतक के मूल गांव जयनारायणजी की ढाणी भोपालगढ के पास भी लोग स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए. पीपाड़ थाना ग्रामीण एसपी अनिल कयाल और प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिजनों की तीन बार वार्ता हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ें- Alwar Crime News : वन विभाग की चौकी पर तैनात दो होमगार्ड पर हमला, पिस्टल की नोंक पर हथियार लूटने का प्रयास...2 जख्मी

परिजनों ने पुलिस से पांच मांगे रखी है. जिसमें कार चालक के विरुद्ध 302 में मामला दर्ज किया जाए, थानाधिकारी बाबूलाल राणा, पुलिसकर्मी रेवतराम, बाबूराम सीरवी और भागीरथ को निलंबित किया जाए, 50 लाख का मुआवजा और परिवार में एक सदस्य को नौकरी मिले. इसको लेकर वार्ता अभी जारी है. इस बीच माली सैनी सेवा संस्थान ने सोमवार को पीपाड़ कस्बे में सब्जी मंडी व्यापार बंद करने का ऐलान किया है.

जिसे पुलिस को सौंपा वह शराब खरीदता नजर आया : घटना के बाद मौके पर होटल के पास ही लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया, वह नशे में था. उसकी धुनाई भी कर दी. बाद में मृतक के रिश्तेदारों ने आरोपी कार चालक ओमप्रकाश चौधरी को पीपाड़ पुलिस के हवाले किया था. मृतक के रिश्तेदार ने अपनी रिपोर्ट में कार के नंबर लिखे थे, नाम उसे पता नहीं था. लेकिन पुलिस ने थाने में लाए गए आरोपी कुछ देर बाद ही छोड दिया, जो शाम को पीपाड़ के पास ही एक ठेके से शराब खरीदता नजर आया. इसका सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया ​गया.

यह भी पढ़ें- Groom Firing Viral Video Jodhpur : शादी की खुशी में दूल्हे ने तमंचे से किए फायर, मुकदमा हुआ दर्ज...अब होगी गिरफ्तारी

मौके पर पत्नी, अस्पताल में पति की मौत : भोपालगढ़ की जयराम जी की ढाणी निवासी रामरतन देवड़ा (21) अपनी पत्नी गुड़िया (20) के पीपाड़ से जब वापस आ रहा था, तभी साथिन रोड़ पर भादरिया होटल के पास एक कार ने टक्कर मार दी. कार चालक गलत दिशा से आ रहा था.

हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति पत्नी उछल कर सड़क पर गिर गए. जिससे गुडिया की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ लोगों की मदद से रामरतन को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. परिजन शव को लेकर पीपाड़ थाने के सामने जमा हो गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.