जोधपुर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कई तरह की व्यवस्थाएं लागू की गई हैं. दावे किए जा रहे हैं कि इन व्यवस्थाओं के दम पर जोधपुर में कोरोना से निपटा जाएगा. ईटीवी भारत ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर चल रही स्क्रीनिंग, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, नगर निगम के सर्वे और एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचने वाले संदिग्ध मरीजों के लिए किए गए इंतजामों का रियलिटी चेक किया.
ये हाल है मथुरादास माथुर अस्पताल का...
रियलिटी चेक के दौरान सामने आया कि सबसे बुरा हाल मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचने की व्यवस्थाओं का था. यहां दोपहर में एयरपोर्ट से लाई गई बुजुर्ग महिला को 4 मंजिल स्थित आइसोलेशन तक पहुंचाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. एक महिला कर्मचारी के भरोसे स्ट्रेचर रखा गया, उसे कोई नर्सिंग स्टाफ नहीं मिला. परिजन ही संदिग्ध की स्ट्रेचर को धक्का मारते नजर आए. साथ ही हालात यह था कि कई मरीजों को पैदल जाना पड़ता है.
पढ़ें- Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल
रेलवे स्टेशन पर हो रही लगातार स्क्रीनिंग...
वहीं, ईटीवी भारत ने जब रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक किया तो सामने आया, कि रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जा रही थी. यहां यात्रियों और कर्मचारियों की जांच की जा रही थी. इसके लिए बाकायदा टीम भी लगा रखी है, जो बारिकी से पूरी जानकारी के बाद ही व्यक्ति को आगे जाने दे रही थी. खास तौर से ऐसे यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है जिनको तेज बुखार है. इसी तरह से एयरपोर्ट भी हमेशा की तरह स्क्रीनिंग चल रही थी.
निगम की टीम कर रही घरों का सर्वे...
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जोधपुर शहर में 20 फरवरी से 8 मार्च तक विदेश से आए लोगों के घरों का सर्वे निगम की टीमों ने गुरुवार से शुरू किया. ईटीवी भारत ने वार्ड नंबर तीन में सर्वे की पड़ताल की. इस दौरान प्रभारी नरेश अपनी टीम के साथ झंवर रोड पर रहने वाले परिवार से पूरी जानकारी प्राप्त करते नजर आए.
लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत...
जानकारी के अनुसार शहर में इस अवधि में 100 से अधिक लोग विदेश से जोधपुर आए हैं. इनकी स्वास्थ्य जांच भी प्रतिदिन की जा रही है. साथ ही इन्हें हिदायत दी गई है कि वे घर से बाहर नहीं निकले. स्वास्थ्य विभाग की टीमों का होटलों में रह रहे विदेशियों की जांच भी जारी है, जिसके तहत 3 जर्मन की महिलाओं की विस्तृत जांच के लिए उन्हें एमडीएम लाया गया. बाद में सीएमएचओ के अधीन आइसोलेशन के लिए भेजा गया.