जोधपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज आम बजट 2021-22 पेश किया. बजट को लेकर जोधपुर के उद्योगपतियों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. ज्यादातर का कहना है कि यह बजट उद्योग जगत के लिए काफी संतुलित है. इससे फायदा मिलेगा, खासतौर से कस्टम ड्यूटी कम करने से फायदा होगा.
इसके अलावा इज ऑफ डूइंग बिजनेस व्यवस्था को लागू करने से व्यवसाई काफी सरलता महसूस करेंगे. उद्योगपतियों का कहना था कि इनकम टैक्स में किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाना, कोविड सेस नहीं लगाना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि जिस तरह से कोरोना के दौर से देश गुजरा था इस बात की उम्मीद थी कि सरकार कोविड सेस लगाएगी. इससे आमजन को नए टैक्स का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वहीं, इनकम टैक्स से जुड़े पुराने मामलों की समय सीमा तीन साल तक करने से लोगों को राहत मिलेगी. एमएसएमई सेक्टर को भी काफी छूट मिली है, इसका फायदा मिलेगा. टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को लेकर सरकार ने जो घोषणा की है उसेसे जोधपुर को भी एक पार्क मिलने की उम्मीद है.