जोधपुर. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मंगलवार भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच है. इस सेमीफाइनल में जोधपुर के रवि बिश्नोई भी खेल रहे हैं. जिसको लेकर आज रवि बिश्नोई के घर पर जश्न का माहौल है. सभी परिवार जन आज मैच देखने में व्यस्त है.
रवि विश्नोई के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि रवि मैच खेल रहा है. हमारी दुआ है कि आज भारत में जीते और रवि बेहतर प्रदर्शन करें. वहीं रवि के पिता ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले रवि ने फोन किया था और कहा था कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे और भारत को जीत दिलाएंगे. मैच से पहले टीम ने पूर्व अभ्यास किया और जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराकर भारत में जीतेगा.
यह भी पढ़ें- Minister साहब की ऐसी मजबूरी...खुद ही मंत्री के दरबार में फरियाद लेकर पहुंच गए
रवि की माता सिवरी देवी ने बताया कि रवि मैन ऑफ द मैच रहे और इंडिया टीम को जीता कर वर्ल्ड कप लेकर आए, हमारी दुआ 24 घंटे रवि के साथ हैं. वहीं रवि की माता ने कहा कि आज रवि जो टीवी पर खेलते देख अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. आज सभी घर का सारा काम काज करके टीवी पर निगाहें टिकाए बैठे हैं. हमारी कामना है कि रवि भारत के लिए रिकॉर्ड कायम करें. इस दौरान रवि की बहन रिंक वह अनीता ने भी रवि को ऑल द बेस्ट कहा. वहीं, रवि के चाचा के भाई अशोक विश्नोई और भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि रवि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.