जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महिला अनुषांगिक संगठन राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर महानगर की ओर से रविवार को शौर्य वाहन यात्रा निकाली (Rashtra Sevika Samiti vehicle rally in Jodhpur) गई. इस रैली में सभी महिलाओं ने सिर पर भगवा साफ पहना. समिति की सेविकाएं एवं महानगर की अन्य मातृशक्ति के साथ स्वाधीनता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह इस वाहन रैली को महापौर विनीता सेठ ने भगवा पताका दिखाकर रवाना किया.
इससे पहले राष्ट्र सेविका समिति के प्रांत प्रचारिका ऋतु ने मुख्य वक्ता के रूप में उद्धबोधन दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र सेनानी रहे परिवारों का सम्मान किया. अपने उद्बोधन में ऋतु ने कहा कि हमारा इतिहास सतत संघर्ष का इतिहास है. विदेशी आक्रांताओं के आगमन से लेकर अंग्रेजों तक अस्मिता और स्वाभिमान से कभी भी भारत जैसे सांस्कृतिक राष्ट्र ने समझौता नहीं किया. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय योगदान देने वाली महिलाओं का उल्लेख किया.
महेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई वाहन रैली में सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान वंदे मातरम्, भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ पांचवी रोड़ चौराहा, बोम्बे मोटर्स चौराहा, बारहवीं रोड़ चौराहा, पांचवी रोड़ चौराहा से सरदारपुरा होते हुए नई सड़क घंटा घर होते हुए पावटा चौराहे के पास स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में संपन्न हुई. इस दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व जय घोष के साथ सेविकाओं का स्वागत किया गया.