ETV Bharat / city

Rape Case in Jodhpur : बहू ने चाचा ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज - Daughter in law accuses uncle father in law of rape

जोधपुर जिले के करवड थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jodhpur) दर्ज करवाया है. पीड़िता ने अपने चाचा ससुर पर मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rape Case in Jodhpur
Rape Case in Jodhpur
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:08 PM IST

जोधपुर. जिले के करवड थाना क्षेत्र में बुधवार को दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jodhpur) सामने आया है. पीड़िता ने अपने चाचा ससुर पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पीड़िता के 164 के बयान करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करवड थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति बाहर फैक्ट्री में काम करता है. इसलिए उसकी अनुपस्थिति में उसका चाचा ससुर कुछ समय से आधी रात को उसके घर आता है और उसके साथ जबरदस्ती करता है. पीड़िता ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना. आरोपी पर मारपीट का भी आरोप है.

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसकी शिकायत उसने कुछ दिनों पहले अपने पति से की तो पति ने विश्वास नहीं किया, जिस पर एक रात को पति छुप कर बैठ गया. उस रात को भी चाचा ससुर घर में घुसा तो उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद हाल ही में आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों से संपर्क कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. जिले के करवड थाना क्षेत्र में बुधवार को दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jodhpur) सामने आया है. पीड़िता ने अपने चाचा ससुर पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पीड़िता के 164 के बयान करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करवड थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति बाहर फैक्ट्री में काम करता है. इसलिए उसकी अनुपस्थिति में उसका चाचा ससुर कुछ समय से आधी रात को उसके घर आता है और उसके साथ जबरदस्ती करता है. पीड़िता ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना. आरोपी पर मारपीट का भी आरोप है.

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसकी शिकायत उसने कुछ दिनों पहले अपने पति से की तो पति ने विश्वास नहीं किया, जिस पर एक रात को पति छुप कर बैठ गया. उस रात को भी चाचा ससुर घर में घुसा तो उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद हाल ही में आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों से संपर्क कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.