जोधपुर. मेहरानगढ़ में जयपुर विरासत फांउडेशन और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की संयुक्त मेजबानी में होने वाला राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल इस बार कोराना के चलते वर्चुअल होने की संभावना है. इसको लेकर बडे़ स्तर पर बात चल रही है.
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल के अनुसार कोरोना के चलते देश विदेश के कलाकारों का जुटना संभव नहीं है. ऐसे इस साल फोक फेस्टिवल का आयोजन मेहरानगढ़ में नहीं होगा. हमारा प्रयास है कि ऐसे में सभी कलाकरों को वर्चुअल जोड़ कर कार्यक्रम हो जाए. लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड की जांच क्यों ना केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए : HC
इस साल 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का 13 वां संस्करण होना प्रस्तावित था, लेकिन मार्च से देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन निरस्त कर दिया गया. अब इसे वर्चुअल करवाने के लिए मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट प्रयासरत है. गौरतलब है कि बीते एक दशक में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल ने देश और दुनिया में अपनी जगह बना ली है.
पढ़ेंः सीकर नगर परिषद का दावा, दिवाली तक शहर में एक भी सड़क टूटी नहीं रहेगी
यहां राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों के लोक कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है. इसके अलावा संगीत की दुनिया के बडे़ नामों को भी यहां प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है. जिसमें देसी पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में जुटते है. RIFF का प्रमुख आकर्षण फ्यूजन होता है. जिसमें विदेशी और देसी कलाकारों की जुगलबंदी सबको चकित करती है. समारेाह को बीते कुछ सालों से यूनेस्को भी सहयोग दे रहा है.