जोधपुर. न्यायाधीश दिनेश मेहता की अदालत ने एडिशनल एसपी पीटीएस जोधपुर के पद पर कार्यरत विजय सिंह की याचिका पर सुनवाई के स्थानान्तरण पर अंतरिम रोक लगाई है. याचिकाकर्ता ने अधिवक्ता नरपत सिंह चारण के जरिये याचिका पेश कर स्थानान्तरण आदेश को चुनौती देते हुए अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने प्रार्थी को स्वयं के प्रार्थना पत्र पर 4 जनवरी 2021 को बीकानेर से जोधपुर स्थानान्तरित कर पदस्थापित किया था.
पढ़ें : HC ने अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने के दिए निर्देश
डेढ़ माह से कम अंतराल में दिनांक 18 फरवरी 2021 को आदेश पारित कर राज्य सरकार ने प्रार्थी का राज्य से बाहर दिल्ली स्थानान्तरण कर दिया, जो कि अवैधानिक एवं राज्य की ट्रान्सफर पॉलिसी के विरूद्ध है. न्यायाधीश मेहता ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए स्थानान्तरण आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब-तलब किया है. सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार एवं महानिदेशक पुलिस राजस्थान सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.