जोधपुर. राजस्थान दंत चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर जिला कलेक्टर के संबध में सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि दंत चिकित्सकों के जो 480 पद सृजित करने हेतु बजट 2019 में घोषणा की गई थी, उस पर राजस्थान सरकार को जल्द ही नियुक्ति देनी चाहिए. संघ का कहना है कि दंत चिकित्सक इस नियुक्ति को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में 15 दंत चिकित्सालय संस्थान वर्तमान में चल रहे हैं. जिसमें 99 प्रतिशत संस्थान निजी स्वामित्व के अंतर्गत और 1% सरकार द्वारा संचालित हैं. उनके द्वारा हर साल पास होने वाले करीब 1500 दंत चिकित्सकों में किसी तरह के सरकारी पदों पर चयन होने का मौका नहीं मिल रहा है. जिसके चलते दंत चिकित्सक सरकारी नौकरी में नहीं आ पा रहे.
यह भी पढ़ें- फिर सड़क पर उतरे सांसद किरोड़ी लाल मीणा...किसानों के साथ मिलकर शुरू किया 'चिपको आंदोलन'...ये है वजह
संघ ने मांग की है कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दंत चिकित्सक का पद सृजित किया जाए, ताकि इस महामारी के दौरान सरकार को भी मदद मिल सके. साथ ही दंत चिकित्सकों को भी रोजगार मिल सके. राज्य में 8000 दंत चिकित्सक वर्तमान समय में रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से 4 हजार से अधिक दंत चिकित्सक बेरोजगार हैं और वे चिकित्सकों की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा भर्ती नहीं निकाली जा रही.