जोधपुर. आईपीएल मैचों में होने वाले सट्टे को लेकर देश की खुफिया एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. मैच के (Raid in Jodhpur) दौरान होने वाले लेनदेन पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इसके तहत शनिवार को जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली सीबीआई की टीम ने शेरगढ क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा. दो साल पहले 25 लाख के लेन देन को लेकर परिवार से टीम पूछताछ कर रही है. स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरगढ क्षेत्र के ढेरिया के मोतीसिंह नगर निवासी एक व्यक्ति के घर पर सीबीआई टीम ने शनिवार को छापा मारा. इस दौरान टीम ने परिवार से उसके खाते में दो साल पहले जमा हुए 25 लाख रुपए को लेकर लंबी पूछताछ की. उसने सीबीआई को बताया है कि उसका साला विदेश में रहता है. वहां से उसने दो साल पहले ये राशि उसके खाते में ट्रांसफर की थी.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार ये राशि विदेश में लगने वाले आईपीएल मैच के सट्टे से अर्जित की गई थी. जिसने राशि भेजी है उसके मैच के परिणाम प्रभावित करने में शामिल होने की आशंका है. जोधपुर के अलावा देश के अन्य जगहों पर भी सीबीआई ने शनिवार आईपीएल मैच के सट्टे को लेकर छापेमारी की है. मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर टीम की कार्रवाई जारी है. पता लगाया जा रहा है कि ये राशि कहां खुर्द बुर्द की गई.