ETV Bharat / city

फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने सुनाए राज कपूर से जुड़े किस्से, कहा- खाने के बेहद शौकीन थे 'शो-मैन'

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 8:24 PM IST

जोधपुर शहर चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मंगलवार को आयोजित टॉक शो (Rajasthan International Film Festival) में राहुल रवैल और रणधीर कपूर भी शामिल हुए. इस दौरान राहुल रवैल ने राज कपूर से जुड़े कई किस्से साझा किए.

Rajasthan International Film Festival
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

जोधपुर. शहर में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Rajasthan International Film Festival) का आयोजन किया जा रहा है. इस टॉक शो कार्यक्रम में अभिनेता रणधीर कपूर और फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राहुल रवैल (Rahul Rawail and randhir kapoor in jodhpur) भी शामिल हुए. उन्होंने राज कपूर के जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए. भारतीय सिनेमा के शो मैन राजकपूर के फिल्म निर्देशन में सहायक रहे राहुल रवैल ने किताब "राजकपूर: द मास्टर एट वर्क" पर चर्चा करते हुए कहा कि 'राज साहब जैसा कोई नहीं हो सकता, उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता'. उन्हें यह पता होता था की क्या चाहिए और वे वैसा ही कर लेते थे. रवैल ने बताया की उन्हें खाने का बहुत शौक था. हमने उन्हें एक बार ब्रेड में जलेबी लगाकर टोमेटो सॉस के साथ खाते देखा, तो चकित रह गए. उन्होंने हमसे भी ट्राय करने को कहा.

दूसरे देशों में भी है फैन-फॉलोइंग: राहुल रवैल ने कहा कि राज कपूर की रूस और ताशकंद में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. आज भी वहां के विवाह समारोह में राज कपूर के गाने बजते हैं. कुछ समय पहले ही जब रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और मैं ताशकंद गए थे तो वहां पर उन्हीं के गाने बज रहे थे. वहां के लोगों को इस बात से कोई लेना देना नहीं था कि रणधीर कपूर और ऋषि कपूर भी बड़े स्टार हैं. लेकिन वे इस बात को लेकर खुश थे कि दोनों राजकपूर के बेटे हैं. वहां के लोगों के 'राजसाहब' के प्रति बहुत आदर है.

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

16 साल की उम्र में मिला था साथ: राहुल रवैल ने बताया कि वो और ऋषि कपूर नर्सरी से साथ पढे हैं. जब वे 16 साल के थे तो 'राजसाहब' को मेरा नाम जोकर फिल्म की शूटिंग करते देखा था. वे अकेले पांच हजार क्रू मेंबर को कंट्रोल करते थे. तब से मैने उनके साथ काम करना शुरू किया. उनका सहायक बना. उनकी हर फिल्म के लिए कहानी की तलाश अलग ही होती थी. जब सीन शूट होता रहता था तो उनके होठ और अंगुलिया चलती रहती थीं. वो उसी समय बैकग्रांउड म्यूजिक सोच कर तय कर लेते थे. संगीत को लेकर उनकी बड़ी दिवानगी थी. उन्हे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.

पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स में उस दौर का सच दिखाती हैः राहुल रवैल

उनके साथ काम करना और करवाना दोनों कठिन: कलाकार और निर्देशक रणधीर कपूर ने कहा कि उनके साथ काम करना ​जितना कठिन था उतना कठिन उनसे काम लेना भी था. मैने उनको डायरेक्ट भी किया था. उनसे काम लेना आसान काम नहीं था. रणधीर कपूर ने बताया कि 'हिना' मैने जरूर बनाई लेकिन जो उन्होंने सोचा वो नहीं बना सका. आरके प्रोडक्शन आगे कौन सा फिल्म निर्माण करेगा, इस पर उन्होंने कहा कि हम काम कर रहे हैं. जल्दी ही फिल्म शुरू होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह ​स्टोरी की डिमांड पर तय होगा. जोधपुर में चल रहे फेस्टिवल का कल समापन होगा. टॉक शो के बाद ​फेस्टिवल के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने राहुल रवैल, रणधीर कपूर, एन चंदा को स्मृति चिंह भेंट किया. मंगलवार को फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म भी दिखाई गई.

जोधपुर. शहर में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Rajasthan International Film Festival) का आयोजन किया जा रहा है. इस टॉक शो कार्यक्रम में अभिनेता रणधीर कपूर और फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राहुल रवैल (Rahul Rawail and randhir kapoor in jodhpur) भी शामिल हुए. उन्होंने राज कपूर के जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए. भारतीय सिनेमा के शो मैन राजकपूर के फिल्म निर्देशन में सहायक रहे राहुल रवैल ने किताब "राजकपूर: द मास्टर एट वर्क" पर चर्चा करते हुए कहा कि 'राज साहब जैसा कोई नहीं हो सकता, उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता'. उन्हें यह पता होता था की क्या चाहिए और वे वैसा ही कर लेते थे. रवैल ने बताया की उन्हें खाने का बहुत शौक था. हमने उन्हें एक बार ब्रेड में जलेबी लगाकर टोमेटो सॉस के साथ खाते देखा, तो चकित रह गए. उन्होंने हमसे भी ट्राय करने को कहा.

दूसरे देशों में भी है फैन-फॉलोइंग: राहुल रवैल ने कहा कि राज कपूर की रूस और ताशकंद में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. आज भी वहां के विवाह समारोह में राज कपूर के गाने बजते हैं. कुछ समय पहले ही जब रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और मैं ताशकंद गए थे तो वहां पर उन्हीं के गाने बज रहे थे. वहां के लोगों को इस बात से कोई लेना देना नहीं था कि रणधीर कपूर और ऋषि कपूर भी बड़े स्टार हैं. लेकिन वे इस बात को लेकर खुश थे कि दोनों राजकपूर के बेटे हैं. वहां के लोगों के 'राजसाहब' के प्रति बहुत आदर है.

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

16 साल की उम्र में मिला था साथ: राहुल रवैल ने बताया कि वो और ऋषि कपूर नर्सरी से साथ पढे हैं. जब वे 16 साल के थे तो 'राजसाहब' को मेरा नाम जोकर फिल्म की शूटिंग करते देखा था. वे अकेले पांच हजार क्रू मेंबर को कंट्रोल करते थे. तब से मैने उनके साथ काम करना शुरू किया. उनका सहायक बना. उनकी हर फिल्म के लिए कहानी की तलाश अलग ही होती थी. जब सीन शूट होता रहता था तो उनके होठ और अंगुलिया चलती रहती थीं. वो उसी समय बैकग्रांउड म्यूजिक सोच कर तय कर लेते थे. संगीत को लेकर उनकी बड़ी दिवानगी थी. उन्हे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.

पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स में उस दौर का सच दिखाती हैः राहुल रवैल

उनके साथ काम करना और करवाना दोनों कठिन: कलाकार और निर्देशक रणधीर कपूर ने कहा कि उनके साथ काम करना ​जितना कठिन था उतना कठिन उनसे काम लेना भी था. मैने उनको डायरेक्ट भी किया था. उनसे काम लेना आसान काम नहीं था. रणधीर कपूर ने बताया कि 'हिना' मैने जरूर बनाई लेकिन जो उन्होंने सोचा वो नहीं बना सका. आरके प्रोडक्शन आगे कौन सा फिल्म निर्माण करेगा, इस पर उन्होंने कहा कि हम काम कर रहे हैं. जल्दी ही फिल्म शुरू होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह ​स्टोरी की डिमांड पर तय होगा. जोधपुर में चल रहे फेस्टिवल का कल समापन होगा. टॉक शो के बाद ​फेस्टिवल के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने राहुल रवैल, रणधीर कपूर, एन चंदा को स्मृति चिंह भेंट किया. मंगलवार को फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म भी दिखाई गई.

Last Updated : Mar 29, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.