जोधपुर. अगले माह प्रस्तावित भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास स्काईरॉस में जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल लड़ाकू विमान आएंगे. खास बात ये है कि भारत के राफेल के साथ-साथ फ्रांस के प्रोफाइल अन्य लड़ाकू जेट विमान यहां आएंगे और जोधपुर में मौजूद लड़ाकू विमान सुखोई के साथ युद्धाभ्यास करेंगे.
पढ़ें: राजे का गहलोत 'राज' पर हमला, Tweet कर कहा- महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं
एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाला यह युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस के होने वाले युद्धाभ्यास गरुड़ से थोड़ा अलग होगा. इसमें भारतीय पायलट द्वारा राफेल उड़ाने की क्षमता का भी प्रदर्शन होगा. साथ ही लंबे समय से राफेल उड़ा रहे फ्रांस के पायलटों के साथ उड़ान की तकनीक को लेकर अनुभव साझा होंगे.
पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी
गौरतलब है कि भारत में राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला में तैनात की गई है. 6 साल पहले भारत और फ्रांस के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान राफेल जोधपुर आए थे. उस समय राफेल और सुखोई के बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा नजर आई थी. उस समय भारत के तत्कालीन एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने जोधपुर में ही राफेल उड़ाया था, जबकि फ्रांस के एयर चीफ ने सुखोई में उड़ान भरी थी.