ETV Bharat / city

युद्धाभ्यास स्काईरॉस : नए साल पर थार के रेगिस्तान से उड़ेंगे फाइटर जेट राफेल और सुखोई - जनवरी में युद्धाभ्यास

अगले माह प्रस्तावित भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास स्काईरॉस में राफेल लड़ाकू विमान जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन आएंगे. एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाला यह युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस में होने वाले युद्धाभ्यास गरुड़ से थोड़ा अलग होगा.

Jodhpur news,  युद्धाभ्यास स्काईरॉस, India and France
जोधपुर में होगा युद्धाभ्यास स्काईरॉस
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 6:36 AM IST

जोधपुर. अगले माह प्रस्तावित भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास स्काईरॉस में जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल लड़ाकू विमान आएंगे. खास बात ये है कि भारत के राफेल के साथ-साथ फ्रांस के प्रोफाइल अन्य लड़ाकू जेट विमान यहां आएंगे और जोधपुर में मौजूद लड़ाकू विमान सुखोई के साथ युद्धाभ्यास करेंगे.

जोधपुर में होगा युद्धाभ्यास स्काईरॉस

पढ़ें: राजे का गहलोत 'राज' पर हमला, Tweet कर कहा- महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं

एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाला यह युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस के होने वाले युद्धाभ्यास गरुड़ से थोड़ा अलग होगा. इसमें भारतीय पायलट द्वारा राफेल उड़ाने की क्षमता का भी प्रदर्शन होगा. साथ ही लंबे समय से राफेल उड़ा रहे फ्रांस के पायलटों के साथ उड़ान की तकनीक को लेकर अनुभव साझा होंगे.

पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

गौरतलब है कि भारत में राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला में तैनात की गई है. 6 साल पहले भारत और फ्रांस के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान राफेल जोधपुर आए थे. उस समय राफेल और सुखोई के बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा नजर आई थी. उस समय भारत के तत्कालीन एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने जोधपुर में ही राफेल उड़ाया था, जबकि फ्रांस के एयर चीफ ने सुखोई में उड़ान भरी थी.

जोधपुर. अगले माह प्रस्तावित भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास स्काईरॉस में जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल लड़ाकू विमान आएंगे. खास बात ये है कि भारत के राफेल के साथ-साथ फ्रांस के प्रोफाइल अन्य लड़ाकू जेट विमान यहां आएंगे और जोधपुर में मौजूद लड़ाकू विमान सुखोई के साथ युद्धाभ्यास करेंगे.

जोधपुर में होगा युद्धाभ्यास स्काईरॉस

पढ़ें: राजे का गहलोत 'राज' पर हमला, Tweet कर कहा- महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं

एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाला यह युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस के होने वाले युद्धाभ्यास गरुड़ से थोड़ा अलग होगा. इसमें भारतीय पायलट द्वारा राफेल उड़ाने की क्षमता का भी प्रदर्शन होगा. साथ ही लंबे समय से राफेल उड़ा रहे फ्रांस के पायलटों के साथ उड़ान की तकनीक को लेकर अनुभव साझा होंगे.

पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

गौरतलब है कि भारत में राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला में तैनात की गई है. 6 साल पहले भारत और फ्रांस के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान राफेल जोधपुर आए थे. उस समय राफेल और सुखोई के बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा नजर आई थी. उस समय भारत के तत्कालीन एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने जोधपुर में ही राफेल उड़ाया था, जबकि फ्रांस के एयर चीफ ने सुखोई में उड़ान भरी थी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.